{"_id":"692ca132392529169c088e98","slug":"samba-news-bsf-soldier-rajouri-news-c-289-1-sjam1009-109670-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: भारत-पाक सीमा पर सुरक्षाबल सतर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: भारत-पाक सीमा पर सुरक्षाबल सतर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
सांबा। भाररत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी के िलिए तैनात महिला कर्मी
- फोटो : 1
विज्ञापन
बीएसएफ के जवानों के साथ वीरांगनाएं लगातार कर रहीं गश्त
रोज चलाए जा रहे एंटी टनल तलाशी अभियान
सांबा। दुश्मन की नापाक हरकतों पर सुरक्षाबलों ने पहरा बढ़ा दिया है। दिल्ली विस्फोट और पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में चल रही उठापटक के बीच पाकिस्तान के अंदरूनी हालात काफी खराब हो रहे हैं। लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।
ऐसे में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी की जा रही है। बीएसएफ के जवानों के साथ वीरांगनाएं लगातार गश्त कर रही हैं। बीएसएफ का दावा है कि पाकिस्तान में हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद वहां की सरकार ने रेंजर्स और सेना को सभी लांच पेड रिहायशी इलाकों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
बीएसएफ की महिला जवान कोमल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर ध्यान भटकने के लिए पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ठंड के दौरान ड्यूटी और पेट्रोलिंग लगातार चलती रहती है और हमारे आंख कान हमेशा खुले हैं। यहां कोई ऐसी घटना की संभावना हो तो पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया जाता है। यदि पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया उस से भी तगड़ा जवाब देंगे।
रक्ष सूत्रों के अनुसार सांबा जिले के सामने पाकिस्तान सेना ने घुसपैठियों के लिए दो लांचिंग पेड बनाए थे एक रामगढ़ के सामने पाक पोस्ट लहरी कलां व एक चक सद्दा के सामने पाक पोस्ट सकमाल में था, वहां पर घुसपैठियों को रखा जाता रहा है। सूत्रों के अनुसार अब उन लांचिंग पेड को बंद कर दिया गया है। उन्हें पीछे के रिहायशी क्षेत्रों में रखा गया है। इसको लेकर भारत-पाक सीमा की सुरक्षा को लेकर चौकसी रखी जा रही है। अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। हर रोज एंटी टनल तलाशी अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
Trending Videos
रोज चलाए जा रहे एंटी टनल तलाशी अभियान
सांबा। दुश्मन की नापाक हरकतों पर सुरक्षाबलों ने पहरा बढ़ा दिया है। दिल्ली विस्फोट और पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में चल रही उठापटक के बीच पाकिस्तान के अंदरूनी हालात काफी खराब हो रहे हैं। लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।
ऐसे में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी की जा रही है। बीएसएफ के जवानों के साथ वीरांगनाएं लगातार गश्त कर रही हैं। बीएसएफ का दावा है कि पाकिस्तान में हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद वहां की सरकार ने रेंजर्स और सेना को सभी लांच पेड रिहायशी इलाकों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएसएफ की महिला जवान कोमल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर ध्यान भटकने के लिए पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ठंड के दौरान ड्यूटी और पेट्रोलिंग लगातार चलती रहती है और हमारे आंख कान हमेशा खुले हैं। यहां कोई ऐसी घटना की संभावना हो तो पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया जाता है। यदि पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया उस से भी तगड़ा जवाब देंगे।
रक्ष सूत्रों के अनुसार सांबा जिले के सामने पाकिस्तान सेना ने घुसपैठियों के लिए दो लांचिंग पेड बनाए थे एक रामगढ़ के सामने पाक पोस्ट लहरी कलां व एक चक सद्दा के सामने पाक पोस्ट सकमाल में था, वहां पर घुसपैठियों को रखा जाता रहा है। सूत्रों के अनुसार अब उन लांचिंग पेड को बंद कर दिया गया है। उन्हें पीछे के रिहायशी क्षेत्रों में रखा गया है। इसको लेकर भारत-पाक सीमा की सुरक्षा को लेकर चौकसी रखी जा रही है। अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। हर रोज एंटी टनल तलाशी अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

सांबा। भाररत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी के िलिए तैनात महिला कर्मी- फोटो : 1

सांबा। भाररत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी के िलिए तैनात महिला कर्मी- फोटो : 1

सांबा। भाररत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी के िलिए तैनात महिला कर्मी- फोटो : 1