{"_id":"691d7e8a515e429be900c76e","slug":"13-70-year-old-shops-built-on-government-land-in-bandipora-sealed-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: बांदीपोरा में सरकारी जमीन पर बनीं 70 साल पुरानी 13 दुकानें सील, नोटिस न मिलने पर व्यापारियों में नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: बांदीपोरा में सरकारी जमीन पर बनीं 70 साल पुरानी 13 दुकानें सील, नोटिस न मिलने पर व्यापारियों में नाराजगी
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:53 PM IST
सार
बांदीपोरा में सरकारी जमीन पर बनी 70 साल पुरानी 13 दुकानों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया, जिससे दुकानदारों में रोष फैल गया। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई पूर्व नोटिस नहीं दिया गया और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए समय दिया जाना चाहिए था।
विज्ञापन
बांदीपोरा में 13 दुकानों वाले कॉम्प्लेक्स पर लगा ताला।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला प्रशासन ने मंगलवार को बांदीपोरा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से एक कॉम्प्लेक्स में 70 साल पुरानी 13 दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने रोष जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई पूर्व नोटिस नहीं दिया गया और अचानक हुई इस कार्रवाई से उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ा है। दुकानदारों का कहना था कि 70 साल से इन दुकानों से ही उनके परिवार का पेट पलता है और कोई दूसरा आय का स्रोत नहीं है।
Trending Videos
बांदीपोरा जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष शमशाद अहमद ने कहा कि अगर प्रशासन को दुकानें जब्त करनी थीं तो पहले नोटिस देना चाहिए था। यह कार्रवाई सिर्फ हमारी रोजी-रोटी छीन रही है। हमारे पास राजस्व विभाग में दुकानों की रजिस्ट्रेशन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर यह राज्य भूमि है तो पिछले चार-पांच साल में अधिकारियों ने इन दुकानों की रजिस्ट्रेशन क्यों किए और पुनर्निर्माण की अनुमति क्यों दी। इन इमारतों के पुनर्निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। अब कोर्ट के आदेश का पालन करने और दुकानें खाली करने में महीनों लग जाएंगे। शमशाद अहमद ने कहा कि हम इसका विरोध नहीं कर रहे लेकिन प्रशासन को हमारी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।