{"_id":"691d5faf006a9f29c00e1c31","slug":"bilal-s-family-demands-investigation-after-self-immolation-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली धमाका जांच पर उठे सवाल: हिरासत और पूछताछ से आहत बिलाल ने दी जान, परिवार ने जांच की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली धमाका जांच पर उठे सवाल: हिरासत और पूछताछ से आहत बिलाल ने दी जान, परिवार ने जांच की उठाई मांग
अमर उजाला नेटवर्क, कुलगाम
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:42 AM IST
सार
आत्मदाह करने वाले बिलाल के परिजनों का कहना है कि वे दिल्ली धमाके में आतंकी मॉड्यूल की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बेटे और भाई को उठाने के बाद से परेशान थे।
विज्ञापन
सुरक्षाकर्मी
- फोटो : बसित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
ड्राई फ्रूट विक्रेता ने खुद को आग लगा ली थी। परिजनों का कहना है कि वे दिल्ली धमाके में आतंकी मॉड्यूल की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बेटे और भाई को उठाने के बाद से परेशान थे। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बेगुनाहों को क्यों तंग किया जा रहा है। वहीं मंगलवार को भी कुछ लोग मृतक के घर पहुंचे।
Trending Videos
सुरक्षा एजेंसियाें ने दिल्ली विस्फोट मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है। डॉ. अदील राथर के पड़ोसी वानपोरा के बिलाल अहमद को बेटे जासिर बिलाल और भाई नबील वानी के साथ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बाद में बिलाल को छोड़ दिया था। बिलाल ने खुद को आग लगा ली थी। अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन का कहना था कि बिलाल को बेटे और भाई से नहीं मिलने दिया जा रहा था, जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली। रविवार देर रात उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाभी नसीमा अख्तर ने बताया था कि बिलाल के बेटे को पकड़ा गया था। डॉ. राथर के कारण बेगुनाह लोगों को पकड़ा जा रहा है। अगर किसी एक ने गलती की है तो सभी को क्यों फंसाया जा रहा है। बेकसूर हैं, पति नबील जो फिजिक्स के लेक्चरर हैं उन्हें ड्यूटी से पकड़ा गया है। बिलाल ने घटना से अपमानित महसूस किया इसलिए खुद को आग लगा ली।