{"_id":"693020c038a18f4a6e0ae086","slug":"a-massive-fire-broke-out-in-houses-in-naupora-srinagar-the-fire-department-brought-the-situation-under-contr-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar: श्रीनगर के नौपोरा में लगी भीषण आग, चार से पांच घर जलकर खाक, दमकल ने झेलम से पानी लेकर पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar: श्रीनगर के नौपोरा में लगी भीषण आग, चार से पांच घर जलकर खाक, दमकल ने झेलम से पानी लेकर पाया काबू
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:06 PM IST
सार
श्रीनगर के नौपोरा इलाके में दोपहर को लगी भीषण आग में चार से पांच घर जलकर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन दमकल विभाग ने झेलम से पानी लेकर तेजी से आग पर काबू पा लिया।
विज्ञापन
श्रीनगर के नौपोरा में घरों में लगी आग
- फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
श्रीनगर के नौपोरा इलाके में मंगलवार दोपहर भीषण आग की घटना सामने आई, जिसमें कई घरों को नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
Trending Videos
फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के डिप्टी डायरेक्टर मीर आकिब ने बताया कि दोपहर 1:45 बजे बटमालू स्थित स्टेट कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद आसपास की फायर स्टेशनों से टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह इलाका काफी घनी आबादी वाला है। जब हमारी टीमें यहां पहुंचीं तो 3–4 घर आग की चपेट में थे। हमने फायरफाइटिंग के लिए झेलम नदी से पानी लिया। हमारी कोशिशें सफल रहीं और आग को उन प्रॉपर्टीज तक ही सीमित कर दिया गया जो पहले ही जल चुकी थीं।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 4-5 ढांचे आग में क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है, और पूरा नुकसान व कारणों की जानकारी फायरफाइटिंग ऑपरेशन खत्म होने के बाद जांच के जरिए सामने आएगी।