{"_id":"6931f67c73877cb46a0c4eed","slug":"srinagar-online-fraud-1587-lakh-gave-to-victims-srinagar-news-c-264-1-sr31001-108051-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: अक्तूबर-नवंबर 2025 में ऑनलाइन ठगी गई 15.87 लाख की राशि जब्त की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: अक्तूबर-नवंबर 2025 में ऑनलाइन ठगी गई 15.87 लाख की राशि जब्त की
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बडगाम। साइबर अपराध में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस बीच साइबर थाना बडगाम ने अक्तूबर और नवंबर 2025 के दौरान ऑनलाइन ठगी के मामलों में ठगी गई 15,87,593 रुपये की राशि जब्त की है।
पुलिस ने सीआईईआर पोर्टल की मदद से 52 गुम या चोरी हुए मोबाइल भी ट्रेस कर उनके मालिकों को वापस दिलाए। इनकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है। बरामद की गई राशि विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी से जुड़ी थी। इनमें यूपीआई फ्रॉड, फर्जी सोशल मीडिया डील, ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्कैम, फ्रॉड लोन ऐप्स, ओटीपी के दुरुपयोग और झूठे निवेश के लालच भरे ऑफर शामिल हैं।
साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध लेन-देन को फ्रीज किया। बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से समन्वय स्थापित किया तथा डिजिटल फुटप्रिंट्स को ट्रैक कर समय पर पीड़ितों को राशि वापस दिलाई। जिला पुलिस बडगाम ने नागरिकों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने, संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करने और कोई भी संदिग्ध गतिविधि तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है।
साइबर अपराध की शिकायत या सहायता के लिए लोग साइबर पुलिस स्टेशन बडगाम से संपर्क कर सकते हैं। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर जा सकती है या जनता हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकती है। बडगाम पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और समुदाय के लिए सुरक्षित डिजिटल वातावरण सुनिश्चित करने का अपना संकल्प दोहराया है।
Trending Videos
बडगाम। साइबर अपराध में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस बीच साइबर थाना बडगाम ने अक्तूबर और नवंबर 2025 के दौरान ऑनलाइन ठगी के मामलों में ठगी गई 15,87,593 रुपये की राशि जब्त की है।
पुलिस ने सीआईईआर पोर्टल की मदद से 52 गुम या चोरी हुए मोबाइल भी ट्रेस कर उनके मालिकों को वापस दिलाए। इनकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है। बरामद की गई राशि विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी से जुड़ी थी। इनमें यूपीआई फ्रॉड, फर्जी सोशल मीडिया डील, ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्कैम, फ्रॉड लोन ऐप्स, ओटीपी के दुरुपयोग और झूठे निवेश के लालच भरे ऑफर शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध लेन-देन को फ्रीज किया। बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से समन्वय स्थापित किया तथा डिजिटल फुटप्रिंट्स को ट्रैक कर समय पर पीड़ितों को राशि वापस दिलाई। जिला पुलिस बडगाम ने नागरिकों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने, संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करने और कोई भी संदिग्ध गतिविधि तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है।
साइबर अपराध की शिकायत या सहायता के लिए लोग साइबर पुलिस स्टेशन बडगाम से संपर्क कर सकते हैं। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर जा सकती है या जनता हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकती है। बडगाम पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और समुदाय के लिए सुरक्षित डिजिटल वातावरण सुनिश्चित करने का अपना संकल्प दोहराया है।