संवाद न्यूज एजेंसी
गांदरबल। नगबल स्थित बाबा दर्यादिन गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद गांव की बिजली आपूर्ति जानबूझकर बंद कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बिजली गुल है।
लोगों ने कहा कि इससे कड़ाके की ठंड में पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है और जनता को भारी परेशानी हो रही है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हमने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया था। उसके बाद से ही बिजली विभाग ने बदले की भावना से आपूर्ति बंद कर दी है। वहीं, बिजली विभाग (पीडीडी) गांदरबल के कार्यकारी अभियंता शमीम अहमद ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाना बिजली वितरण को पारदर्शी और बेहतर बनाने के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां विरोध जारी रहेगा, वहां बिजली बहाल नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हर गांव में स्मार्ट मीटर लगना जरूरी है। जब तक लगाने का काम पूरा नहीं होता, उन इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने अधिकारियों से अपील की है कि कड़ाके की सर्दी को देखते हुए तुरंत बिजली बहाल की जाए और मामले को बातचीत से हल किया जाए।