{"_id":"6948f9d1a987bebdd80adc17","slug":"heavy-snowfall-wreaks-havoc-in-kashmir-mughal-road-and-bandipora-gurez-road-closed-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir Snowfall: कश्मीर में बर्फबारी का कहर, मुगल रोड और बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir Snowfall: कश्मीर में बर्फबारी का कहर, मुगल रोड और बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार
कश्मीर घाटी में चिल्ले-कलां की शुरुआत बर्फबारी और बारिश के साथ हुई, जिससे मुगल रोड और बांदीपोरा-गुरेज मार्ग अस्थायी रूप से बंद हो गए हैं। लद्दाख के कारगिल और द्रास में भी भारी बर्फबारी हुई है, और जोजिला दर्रे पर यातायात बाधित होने की संभावना जताई गई है।
चिल्ले कलां के पहले दिन गुलमर्ग में बर्फबारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड के सबसे कठिन 40 दिनों की अवधि चिल्ले-कलां की शुरुआत रविवार को पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ हुई। पीर की गली में हिमपात के चलते मुगल रोड बंद कर दिया गया है। गुरेज में भी बर्फबारी हुई है। इसके बाद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग भी बंद कर दिया गया है।
Trending Videos
लद्दाख के कारगिल और द्रास समेत कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण जोजिला दर्रे पर यातायात बाधित होने की आशंका है। जोजिला में करीब एक फीट तक बर्फ गिरी है। माैसम विभाग ने सोमवार को भी हिमपात के आसार जताए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुगल रोड को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये सड़क शोपियां जिले को राजोरी और पुंछ से जोड़ती है। सड़क पर अत्यधिक फिसलन हो गई है जिससे वाहनों का चलना असुरक्षित है। मौसम में सुधार होते ही सड़क साफ करने का कार्य शुरू किया जाएगा। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भी बर्फबारी का असर देखा जा रहा है। 86 किलोमीटर लंबी बांदीपोरा-गुरेज सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। शनिवार रात से शुरू हुई बर्फबारी के कारण रविवार सुबह तक इस मार्ग पर करीब 4-5 इंच बर्फ जमा हो गई है।