Jammu Kashmir Tourism: मौसम का लुत्फ लेने देश भर से कश्मीर पहुंच रहे सैलानी, गुलमर्ग-सोनमर्ग में बढ़ी रौनक
कश्मीर में सर्दी और बर्फबारी ने पर्यटन को नया उत्साह दिया है, जिससे देशभर से बड़ी संख्या में सैलानी गुलमर्ग, सोनमर्ग और श्रीनगर पहुंच रहे हैं। बर्फ के बीच गंडोला सवारी, डल झील में शिकारा और बच्चों की अठखेलियों ने पर्यटकों की छुट्टियों को यादगार बना दिया है।
विस्तार
एक ओर घाटी का सबसे सर्द समय शुरू हो गया है, वहीं पर्यटकों के लिए यह बड़ा आकर्षण है। कश्मीर की सर्दी में छुट्टी मनाने आए सैलानियों को प्रकृति ने बर्फ का उपहार दिया।
पर्यटक इससे प्रफुल्लित नजर आए। गुलमर्ग व सोनमर्ग में बर्फ के बीच अठखेलियों के अलावा श्रीनगर की सर्दी भी पर्यटकों को लुभा रही है। गुलमर्ग में देर रात से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। घाटी में मौजूद पर्यटक बर्फ की खबर के बाद यहां खिंचे चले आए। सुबह से गंडोला फेज-1 पर काफी भीड़ देखने को मिली। गंडोला की सवारी के लिए लगी लाइन ही पर्यटकों की उत्कंठा को जाहिर कर रही थी।
गंडोला फेज-1 पर दिल्ली से आई महिमा गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले परिवार के साथ श्रीनगर पहुंची थीं। रविवार को बर्फबारी की खबर के बाद फाैरन यहां आने का प्लान बनाया और कैब लेकर यहां आ गए। कश्मीर की सर्दी का लुत्फ लेने आए थे, बर्फबारी ने तो मजा दोगुना कर दिया। कोलकाता के पर्यटक रविंदर ने बताया कि उम्मीद थी बर्फबारी की और यह पूरी हुई।
काफी अच्छा लग रहा हैं। यहां परिवार के साथ आए हैं। बच्चों की बर्फ से खेलने की ख्वाहिश पूरी हो गई। रविवार सुबह रिमझिम बारिश के बीच श्रीनगर की डल झील में शिकारे की सैर करने पहुंचे गाजियाबाद के सुशील कुमार ने बताया कि विगत शनिवार को ही यहां पहुंचे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी की खबर के बाद अब सोमवार को गुलमर्ग का कार्यक्रम बनाएंगे।