{"_id":"69752fd45b2f7d49c60a6db6","slug":"leh-lg-kavinder-gupta-gave-appointment-letters-srinagar-news-c-264-1-sr11004-109233-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: एलजी कविंद्र गुप्ता ने लेह में लद्दाखी युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: एलजी कविंद्र गुप्ता ने लेह में लद्दाखी युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे
विज्ञापन
रोज़गार मेला के तहत उपराज्यपाल लद्दाख ने लेह में लद्दाखी युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, स्रोत –
विज्ञापन
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 16वीं बटालियन में आयोजित रोजगार मेला के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे राज्यपाल
संवाद न्यूज एजेंसी
लेह। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने शनिवार को लेह स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 16वीं बटालियन में आयोजित रोजगार मेला के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह, प्रशासनिक सचिव भानु प्रभा तथा आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उपराज्यपाल ने कहा कि नव-नियुक्त युवा राष्ट्र की ऊर्जा, समर्पण और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं और जब ये गुण सार्वजनिक सेवा से जुड़ते हैं तो देश की प्रगति में सीधा योगदान देते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थी ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यबोध के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा सार्वजनिक सेवा में नागरिक प्रथम की भावना को अपनाएंगे।
विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में सरकार के निरंतर प्रयासों का उल्लेख करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत के विकास में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला रोजगार सृजन का एक सशक्त मंच बनकर उभरा है। इसके तहत अब तक 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।
व्यापक रोजगार पहलों पर प्रकाश डालते हुए कविंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार के प्रयास केवल सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं हैं। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है जबकि स्किल इंडिया मिशन और राष्ट्रीय करियर सेवा मंच युवाओं को प्रशिक्षण और लाखों रोजगार अवसरों तक पहुंच प्रदान कर रहे हैं।
उपराज्यपाल ने लद्दाख जैसे दूरस्थ और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र में इस तरह के राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार विकास और अवसरों को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नव-नियुक्त युवाओं को अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की आशा बताते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में उनकी अहम भूमिका पर बल दिया।
एलजी ने सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ देश की सेवा करेंगे। उपराज्यपाल ने रोजगार मेला पहल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कई नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को आईटीबीपी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी जैसे अनुशासित बल में रोजगार के अवसर न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करते हैं बल्कि लद्दाख जैसे सामरिक और दूरस्थ क्षेत्रों में युवाओं को सार्थक करियर के अवसर भी प्रदान करते हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
लेह। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने शनिवार को लेह स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 16वीं बटालियन में आयोजित रोजगार मेला के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह, प्रशासनिक सचिव भानु प्रभा तथा आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उपराज्यपाल ने कहा कि नव-नियुक्त युवा राष्ट्र की ऊर्जा, समर्पण और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं और जब ये गुण सार्वजनिक सेवा से जुड़ते हैं तो देश की प्रगति में सीधा योगदान देते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थी ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यबोध के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा सार्वजनिक सेवा में नागरिक प्रथम की भावना को अपनाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में सरकार के निरंतर प्रयासों का उल्लेख करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत के विकास में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला रोजगार सृजन का एक सशक्त मंच बनकर उभरा है। इसके तहत अब तक 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।
व्यापक रोजगार पहलों पर प्रकाश डालते हुए कविंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार के प्रयास केवल सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं हैं। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है जबकि स्किल इंडिया मिशन और राष्ट्रीय करियर सेवा मंच युवाओं को प्रशिक्षण और लाखों रोजगार अवसरों तक पहुंच प्रदान कर रहे हैं।
उपराज्यपाल ने लद्दाख जैसे दूरस्थ और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र में इस तरह के राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार विकास और अवसरों को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नव-नियुक्त युवाओं को अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की आशा बताते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में उनकी अहम भूमिका पर बल दिया।
एलजी ने सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ देश की सेवा करेंगे। उपराज्यपाल ने रोजगार मेला पहल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कई नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को आईटीबीपी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी जैसे अनुशासित बल में रोजगार के अवसर न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करते हैं बल्कि लद्दाख जैसे सामरिक और दूरस्थ क्षेत्रों में युवाओं को सार्थक करियर के अवसर भी प्रदान करते हैं।