{"_id":"6926bbaebb1d6f11c000fdc4","slug":"three-arrested-with-2-73-kg-of-hashish-in-pulwama-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलवामा घाटी में एनसीबी की बड़ी कार्रवाई: 2.73 किलो चरस बरामद, तस्करी के मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलवामा घाटी में एनसीबी की बड़ी कार्रवाई: 2.73 किलो चरस बरामद, तस्करी के मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, पुलवामा
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:05 PM IST
सार
एनसीबी ने पुलवामा और बारामुला बेल्ट में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.73 किलो चरस बरामद की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य सप्लायर अब्दुल राशिद डार सहित सभी आरोपी तस्करी नेटवर्क में सक्रिय थे, जिसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
विज्ञापन
एनसीबी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एनसीबी श्रीनगर जोन ने बारामुला–पुलवामा बेल्ट में सक्रिय एक बड़े नार्कोटिक्स सप्लाई मॉड्यूल को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में 2.73 किलोग्राम चरस बरामद की गई है, जबकि मेन सप्लायर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
एनसीबी के अनुसार 20 नवंबर को बशीर अहमद मल्ला निवासी धोबीवान थाना कुंजर, जिला बारामुला को पकड़ा और उसके कब्जे से 2.73 किलो चरस बरामद की। पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर एनसीबी टीम ने बारामुला पुलिस विशेषकर थाना कुंजर की त्वरित मदद से उसके सहयोगी मंसूर अहमद वानी निवासी धोबीवान को भी गिरफ्तार किया जो सप्लाई चेन में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपियों के खुलासों और आगे की ऑपरेशनल इंटेलिजेंस के आधार पर इस मॉड्यूल के मुख्य सप्लायर अब्दुल राशिद डार को पुलवामा से गिरफ्तार किया गया। इस तरह पूरे तस्करी नेटवर्क प्रोक्योरमेंट, ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। बता दें कि पुलिस ने नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।