{"_id":"6925f5a8fcbf1e3a58012f6c","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-129985-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: कटड़ा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों के आवंटन के खिलाफ प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: कटड़ा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों के आवंटन के खिलाफ प्रदर्शन
विज्ञापन
श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के सदस्य प्रदर्शन करते हुए।
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
उधमपुर। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों के आवंटन को लेकर मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के बैनर तले शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। इसमें काफी संख्या में व्यापार मंडल, चैम्बर ऑफ कामर्स, सनातन धर्म सभा, विश्व हिंदू परिषद और उधमपुर बार एसोसिएशन के सदस्य मुख्य रूप से शामिल थे।
सभी लोग सुबह 11 बजे शहर के सलाथिया चौक पर जमा हुए। इसके बाद श्राइन बोर्ड के खिलाफ और हिंदुओं के साथ भेदभाव बंद करो आदि नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यालय परिसर के बाहर पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर मेडिकल कॉलेज कटड़ा में एमबीबीएस की सीटों के आवंटन को तत्काल रद्द करने की मांग की। इस मौके पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई थी। रोष रैली, प्रदर्शन और ज्ञापन देने तक सलाथिया चौक से लेकर डीसी कार्यालय तक पुलिस जवानों की भारी तैनाती रही।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के जिला संयोजक पंकज दुबे ने कहा कि हमारा प्रदर्शन मेडिकल कॉलेज कटड़ा में एमबीबीएस की सीटों के आवंटन में भेदभाव को लेकर है। इसमें कथित रूप से 50 में से 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को आवंटित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि हम यह सूची जारी होने के बाद से इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण अब हम प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम मेडिकल काॅलेज कटड़ा में एडमिशन पाने वाले मुस्लिम छात्रों के खिलाफ नहीं हैं, उन्हें किसी दूसरे काॅलेज में स्थानांतरित कर मसले का समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का मेडिकल कॉलेज कटड़ा हिंदुओं के चढ़ावे और उनसे प्राप्त राजस्व से चलता है। इसमें हिंदू छात्रों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए लेकिन जानबूझकर 90 प्रतिशत के करीब मुस्लिम छात्रों को प्रवेश देकर विवाद पैदा किया जा रहा है।
हमारी मांग है कि तत्काल इस सूची को रद्द किया जाए और प्रवेश पाने वाले छात्रों को दूसरे काॅलेज में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अभी हमारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन शुरू हुआ है और अगर तत्काल हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे। तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती।
प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र बरमानी, चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शाम स्वरूप कलसोत्रा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुदेश शर्मा, एडवोकेट अमित शर्मा, एडवोकेट जेडी सलाथिया व अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Trending Videos
सभी लोग सुबह 11 बजे शहर के सलाथिया चौक पर जमा हुए। इसके बाद श्राइन बोर्ड के खिलाफ और हिंदुओं के साथ भेदभाव बंद करो आदि नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यालय परिसर के बाहर पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर मेडिकल कॉलेज कटड़ा में एमबीबीएस की सीटों के आवंटन को तत्काल रद्द करने की मांग की। इस मौके पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई थी। रोष रैली, प्रदर्शन और ज्ञापन देने तक सलाथिया चौक से लेकर डीसी कार्यालय तक पुलिस जवानों की भारी तैनाती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के जिला संयोजक पंकज दुबे ने कहा कि हमारा प्रदर्शन मेडिकल कॉलेज कटड़ा में एमबीबीएस की सीटों के आवंटन में भेदभाव को लेकर है। इसमें कथित रूप से 50 में से 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को आवंटित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि हम यह सूची जारी होने के बाद से इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण अब हम प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम मेडिकल काॅलेज कटड़ा में एडमिशन पाने वाले मुस्लिम छात्रों के खिलाफ नहीं हैं, उन्हें किसी दूसरे काॅलेज में स्थानांतरित कर मसले का समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का मेडिकल कॉलेज कटड़ा हिंदुओं के चढ़ावे और उनसे प्राप्त राजस्व से चलता है। इसमें हिंदू छात्रों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए लेकिन जानबूझकर 90 प्रतिशत के करीब मुस्लिम छात्रों को प्रवेश देकर विवाद पैदा किया जा रहा है।
हमारी मांग है कि तत्काल इस सूची को रद्द किया जाए और प्रवेश पाने वाले छात्रों को दूसरे काॅलेज में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अभी हमारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन शुरू हुआ है और अगर तत्काल हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे। तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती।
प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र बरमानी, चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शाम स्वरूप कलसोत्रा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुदेश शर्मा, एडवोकेट अमित शर्मा, एडवोकेट जेडी सलाथिया व अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।