{"_id":"692f5810db15e62af100f1a7","slug":"agriculture-news-jammu-news-c-10-jmu1052-776408-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: खाद का संकट होगा दूर, दो \nहजार मीट्रिक टन डीएपी पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: खाद का संकट होगा दूर, दो हजार मीट्रिक टन डीएपी पहुंची
विज्ञापन
विज्ञापन
- जम्मू में इसी सप्ताह पहुंचेगी यूरिया खाद की तीन हजार एमटी खेप
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू संभाग में खाद का संकट दूर होगा। दो हजार मीट्रिक टन (एमटी) डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की खेप जम्मू पहुंच चुकी है। साथ ही तीन हजार मीट्रिक टन यूरिया की खेप भी इसी सप्ताह जम्मू पहुंचेगी। इसे जनवरी माह में किसानों को वितरित किया जाना है। मौजूदा समय में बिजाई के कारण डीएपी खाद की मांग ज्यादा है।
कृषि विभाग के अनुसार खाद को जम्मू संभाग में खाद वितरकों को सप्लाई किया जाएगा। इसके बाद किसान इसे ले सकते हैं। इससे पहले डीएपी की खेप 10 नवंबर तक जम्मू पहुंची थी। कई इलाकों में खाद की किल्लत थी। किसानों को खाद न मिलने से गेहूं की बिजाई प्रभावित हो रही थी। मौजूदा समय में बासमती की कटाई हो चुकी है। खेतों को गेहूं की बिजाई के लिए खाली कर दिया गया है। अब खाद लेकर बिजाई का काम हो सकेगा।
-- -- --
डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की खेप पहुंच चुकी है। इसे जम्मू संभाग में किसानों को वितरित किया जाएगा। किसान खाद लेकर बिजाई शुरू कर सकते हैं।
- अनिल गुप्ता, निदेशक, कृषि विभाग
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू संभाग में खाद का संकट दूर होगा। दो हजार मीट्रिक टन (एमटी) डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की खेप जम्मू पहुंच चुकी है। साथ ही तीन हजार मीट्रिक टन यूरिया की खेप भी इसी सप्ताह जम्मू पहुंचेगी। इसे जनवरी माह में किसानों को वितरित किया जाना है। मौजूदा समय में बिजाई के कारण डीएपी खाद की मांग ज्यादा है।
कृषि विभाग के अनुसार खाद को जम्मू संभाग में खाद वितरकों को सप्लाई किया जाएगा। इसके बाद किसान इसे ले सकते हैं। इससे पहले डीएपी की खेप 10 नवंबर तक जम्मू पहुंची थी। कई इलाकों में खाद की किल्लत थी। किसानों को खाद न मिलने से गेहूं की बिजाई प्रभावित हो रही थी। मौजूदा समय में बासमती की कटाई हो चुकी है। खेतों को गेहूं की बिजाई के लिए खाली कर दिया गया है। अब खाद लेकर बिजाई का काम हो सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की खेप पहुंच चुकी है। इसे जम्मू संभाग में किसानों को वितरित किया जाएगा। किसान खाद लेकर बिजाई शुरू कर सकते हैं।
- अनिल गुप्ता, निदेशक, कृषि विभाग