{"_id":"6969554d52f020167705c45c","slug":"city-visit-jammu-news-c-10-jmu1052-812089-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: वार्डों में पैदल घूमे आयुक्त सचिव, गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: वार्डों में पैदल घूमे आयुक्त सचिव, गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू। गणतंत्र दिवस से पहले शहरी विकास विभाग की आयुक्त सचिव खुद सड़क पर उतर गईं। उन्होंने वार्डों में पैदल चलकर औचक निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को रोजाना सफाई, समय पर कचरा निपटान और घर-घर कचरा संग्रहण सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पैदल चलने वालों को परेशानी पहुंचाने वाले कब्जों पर अब कोई ढील न दी जाए। नगर निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव के साथ उन्होंने जानीपुर-पलोड़ा में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। पुराने जानीपुर से हाईकोर्ट चौक, पावरहाउस, लक्कड़ मंडी, जानीपुर कॉलोनी, पलोड़ा और पटोली सहित अन्य इलाकों पर सड़कों किनारे फैले कचरा, अधूरी सफाई, नालियां और फुटपाथ पर कब्जे दिखे। कुछ स्थानों पर कचरे का निपटारा नियमित न होने की शिकायतें भी लोगों ने बताईं।
तत्काल प्रभाव से निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने स्टाफ और स्वच्छता एजेंसी को तुरंत सफाई तेज, कर्मचारियों की समय पर मौजूदगी सुनिश्चित करने और सभी वार्डों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से भी बातचीत की और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाने की चेतावनी दी।
15 से अधिक रेहड़ियां और 40 झुग्गियों को हटाया
स्वच्छता अभियान के दौरान अतिक्रमण कारियों पर पीला पंजा भी चलाया गया। इस दौरान फुटपाथ से 15 से अधिक रेहड़ियों और 40 से अधिक झुग्गियों को हटाया गया।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि पैदल चलने वालों को परेशानी पहुंचाने वाले कब्जों पर अब कोई ढील न दी जाए। नगर निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव के साथ उन्होंने जानीपुर-पलोड़ा में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। पुराने जानीपुर से हाईकोर्ट चौक, पावरहाउस, लक्कड़ मंडी, जानीपुर कॉलोनी, पलोड़ा और पटोली सहित अन्य इलाकों पर सड़कों किनारे फैले कचरा, अधूरी सफाई, नालियां और फुटपाथ पर कब्जे दिखे। कुछ स्थानों पर कचरे का निपटारा नियमित न होने की शिकायतें भी लोगों ने बताईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तत्काल प्रभाव से निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने स्टाफ और स्वच्छता एजेंसी को तुरंत सफाई तेज, कर्मचारियों की समय पर मौजूदगी सुनिश्चित करने और सभी वार्डों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से भी बातचीत की और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाने की चेतावनी दी।
15 से अधिक रेहड़ियां और 40 झुग्गियों को हटाया
स्वच्छता अभियान के दौरान अतिक्रमण कारियों पर पीला पंजा भी चलाया गया। इस दौरान फुटपाथ से 15 से अधिक रेहड़ियों और 40 से अधिक झुग्गियों को हटाया गया।