Jammu: जम्मू के ऊंचाई वाले इलाकों में छिपे आतंकियों का होगा खात्मा, समीक्षा के बाद अभियान तेज करने के निर्देश
जम्मू संभाग के ऊंचाई वाले इलाकों और घने जंगलों में छिपकर बैठे आतंकियों का गर्मी आने से पहले सफाया किया जाएगा। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने बृहस्पितवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सुरक्षा एजेंसियों को ऊंचाई वाले इलाकों और घने जंगलों में आतंकरोधी अभियानों को और तेज करने के निर्देश दिए। इससे पहले गृह सचिव ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति, चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों और सुरक्षा व्यवस्था की परिचालन तैयारियों पर चर्चा की।
केंद्रीय गृह सचिव के निर्देश
- सुरक्षा एजेंसियां घने और ऊंचाई वाले इलाकों में अभियान तेज करें।
- आतंकियों पर लगातार दबाव बनाए रखें ताकि वे अपने छिपे स्थान से बाहर निकलने को मजबूर हों।
- बाहर निकलते ही आतंकियों का खात्मा किया जाए।
- गर्मी शुरू होने से पहले सभी आतंकियों को मार गिराया जाए।
आतंकी हैंडलर अब्दुल अजीज की संपत्ति कुर्क
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पुंछ में पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलर अब्दुल अजीज की अचल संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई। अजीज पर सीमा पार से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। जब्त की गई संपत्ति में 10 कनाल 14 मरला भूमि है। ये पुंछ जिले में खसरा संख्या 491 के तहत आती है।
इसकी अनुमानित कीमत लगभग 22.05 लाख रुपये है। इस संपत्ति पर जब्ती का बोर्ड लगा दिया गया है। ये कार्रवाई मंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज ई एंड आईएमसीओ अधिनियम की धारा 2/3 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 07/2002 के संबंध में की गई है।
राजोरी में आईईडी बरामद, पुंछ-सांबा में ड्रोन की फिर घुसपैठ
सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान और आतंकियों के बड़े षड्यंत्र को विफल कर दिया। राजोरी के मंजाकोट क्षेत्र में आतंकियों ने भारी नुकसान पहुंचाने के लिए 3.50 किलोग्राम की आईईडी लगा रखी थी। सेना ने समय रहते इस विस्फोटक का पता लगाकर इसे निष्क्रिय कर दिया। इसे एक बैग में भरकर रखा गया था।
इस बीच, पुंछ और सांबा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी ड्रोन की फिर घुसपैठ हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भारतीय सेना की 49 आरआर को मंजाकोट पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले ककोड़ा गांव संदिग्ध गतिविधि की पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर दोनों बलों ने जंगली इलाके में तलाशी अभियान चलाया।