{"_id":"696957edf26b8c1c920a7fb7","slug":"health-news-samba-news-c-268-1-akb1001-101620-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: पुराने अस्पताल के पुनः संचालन पर \nगदगद, डॉक्टर की तैनाती की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: पुराने अस्पताल के पुनः संचालन पर गदगद, डॉक्टर की तैनाती की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
- अखनूर के लोगों ने पहल के लिए विधायक का जताया आभार
संवाद न्यूज एजेंसी
अखनूर। कस्बे के लोगों ने विधायक मोहनलाल भगत की पहल पर आभार जताया है। लोगों ने कहा कि विधायक ने चुनाव से पहले अखनूर के पुराने अस्पताल की इमारत को पुनः संचालित कराने का वादा किया था जिस पर अब प्रभावी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
वीरवार को प्रेसवार्ता में वक्ताओं ने बताया कि बीते बुधवार स्वास्थ्य निदेशक जम्मू ने पुराने अस्पताल की इमारत का निरीक्षण किया था। इसका क्षेत्रवासी स्वागत करते है। राकेश मल्होत्रा, संजय भारती, विनय महाजन ने कहा कि अस्पताल के संचालन से न केवल इस महत्वपूर्ण सरकारी संपत्ति का सदुपयोग होगा बल्कि क्षेत्र में सामाजिक और सुरक्षा माहौल भी बेहतर बनेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मरम्मत कार्य जल्द पूरा कर अस्पताल का संचालन जल्द शुरू किया जाए। विधायक से मांग की कि अस्पताल में 24 घंटे मेडिकल ऑफिसर की तैनाती कराई जाए। इस माैके पर सूरज महाजन, शिव सराफ, बंटी शर्मा, सोनू महाजन, विकास गुप्ता, अनिल शर्मा, रविंदर चौधरी आदि माैजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अखनूर। कस्बे के लोगों ने विधायक मोहनलाल भगत की पहल पर आभार जताया है। लोगों ने कहा कि विधायक ने चुनाव से पहले अखनूर के पुराने अस्पताल की इमारत को पुनः संचालित कराने का वादा किया था जिस पर अब प्रभावी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
वीरवार को प्रेसवार्ता में वक्ताओं ने बताया कि बीते बुधवार स्वास्थ्य निदेशक जम्मू ने पुराने अस्पताल की इमारत का निरीक्षण किया था। इसका क्षेत्रवासी स्वागत करते है। राकेश मल्होत्रा, संजय भारती, विनय महाजन ने कहा कि अस्पताल के संचालन से न केवल इस महत्वपूर्ण सरकारी संपत्ति का सदुपयोग होगा बल्कि क्षेत्र में सामाजिक और सुरक्षा माहौल भी बेहतर बनेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मरम्मत कार्य जल्द पूरा कर अस्पताल का संचालन जल्द शुरू किया जाए। विधायक से मांग की कि अस्पताल में 24 घंटे मेडिकल ऑफिसर की तैनाती कराई जाए। इस माैके पर सूरज महाजन, शिव सराफ, बंटी शर्मा, सोनू महाजन, विकास गुप्ता, अनिल शर्मा, रविंदर चौधरी आदि माैजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन