{"_id":"6969570d05c31e60f40adb7c","slug":"court-news-jammu-news-c-10-jmu1052-812716-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: न्यायाधीशों ने किया बार हाल का दौरा, वकीलों ने उठाए सुरक्षा और पार्किंग के मुद्दे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: न्यायाधीशों ने किया बार हाल का दौरा, वकीलों ने उठाए सुरक्षा और पार्किंग के मुद्दे
विज्ञापन
जस्टिस संजीव शुक्ला और संजय परिहार के बार हॉल के दौरे के दौरान मिलते बार पदाधिकारी व सदस्य। स
विज्ञापन
बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं पर भी जस्टिस शुक्ला और परिहार ने प्रतिबद्धता जताई
जम्मू। जस्टिस संजीव कुमार शुक्ला और जस्टिस संजय परिहार ने वीरवार को हाईकोर्ट कॉम्प्लेक्स स्थित विनोद कुमार गुप्ता मेमोरियल बार हाल का दौरा किया। उनका बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। दोनों न्यायाधीशों के समक्ष वकीलों और मुवक्किलों की सुरक्षा व पार्किंग से संबंधित मुद्दे उठाए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कोतवाल, महासचिव प्रदीप मजोत्रा, संयुक्त सचिव अंशु महाजन, यंग लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुए संवाद में जस्टिस संजीव कुमार ने हाईकोर्ट और जिला कोर्ट कॉम्प्लेक्स जानीपुर में सुरक्षा उपाय बढ़ाने पर जोर दिया। इसके लिए समिति का भी गठन किया गया है।
इस दौरान पार्किंग की कमी पर चर्चा हुई। पार्किंग स्थल में जरूरत से ज्यादा वाहन और निर्धारित क्षेत्रों की कमी से भीड़भाड़, सुनवाई में देरी की बात उठाई गई। पदाधिकारियों ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स के अंदर मल्टी लेवल पार्किंग का तुरंत विस्तार, जोनिंग को सख्ती से लागू, वकीलों, मुवक्किलों और आगंतुकों के लिए अलग-अलग आवंटन और प्रवर्तन टीमों के गठन पर बात रखी।
इधर अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में पात्र कैदियों को रिहा करने की सिफारिश
जम्मू। जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश आरएन वाटल ने वीरवार को चैंबर में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक ली। पहली बैठक में कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों और राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की एसओपी के आधार पर मामलों की समीक्षा की। उन कैदियों पर फोकस किया, जिनका कोई प्रतिनिधित्व नहीं था या जो जेल में काफी समय बिता चुके हैं।
समिति ने उचित अदालतों में जमानत याचिका दायर करने के साथ ही योग्य कैदियों को रिहा करने की सिफारिश की। यहां अतिरिक्त उपायुक्त (प्रशासन) अनुसूया जमवाल, एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह, सचिव डीएलएसए मलिका शर्मा, केंद्रीय जेल कोटभलवाल जम्मू के अधीक्षक छबील सिंह, जिला जेल अंबफला के सहायक अधीक्षक, तरसेम लाल और मुख्य कानूनी सहायता रक्षा वकील अनिल शर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
जम्मू। जस्टिस संजीव कुमार शुक्ला और जस्टिस संजय परिहार ने वीरवार को हाईकोर्ट कॉम्प्लेक्स स्थित विनोद कुमार गुप्ता मेमोरियल बार हाल का दौरा किया। उनका बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। दोनों न्यायाधीशों के समक्ष वकीलों और मुवक्किलों की सुरक्षा व पार्किंग से संबंधित मुद्दे उठाए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कोतवाल, महासचिव प्रदीप मजोत्रा, संयुक्त सचिव अंशु महाजन, यंग लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुए संवाद में जस्टिस संजीव कुमार ने हाईकोर्ट और जिला कोर्ट कॉम्प्लेक्स जानीपुर में सुरक्षा उपाय बढ़ाने पर जोर दिया। इसके लिए समिति का भी गठन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान पार्किंग की कमी पर चर्चा हुई। पार्किंग स्थल में जरूरत से ज्यादा वाहन और निर्धारित क्षेत्रों की कमी से भीड़भाड़, सुनवाई में देरी की बात उठाई गई। पदाधिकारियों ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स के अंदर मल्टी लेवल पार्किंग का तुरंत विस्तार, जोनिंग को सख्ती से लागू, वकीलों, मुवक्किलों और आगंतुकों के लिए अलग-अलग आवंटन और प्रवर्तन टीमों के गठन पर बात रखी।
इधर अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में पात्र कैदियों को रिहा करने की सिफारिश
जम्मू। जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश आरएन वाटल ने वीरवार को चैंबर में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक ली। पहली बैठक में कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों और राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की एसओपी के आधार पर मामलों की समीक्षा की। उन कैदियों पर फोकस किया, जिनका कोई प्रतिनिधित्व नहीं था या जो जेल में काफी समय बिता चुके हैं।
समिति ने उचित अदालतों में जमानत याचिका दायर करने के साथ ही योग्य कैदियों को रिहा करने की सिफारिश की। यहां अतिरिक्त उपायुक्त (प्रशासन) अनुसूया जमवाल, एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह, सचिव डीएलएसए मलिका शर्मा, केंद्रीय जेल कोटभलवाल जम्मू के अधीक्षक छबील सिंह, जिला जेल अंबफला के सहायक अधीक्षक, तरसेम लाल और मुख्य कानूनी सहायता रक्षा वकील अनिल शर्मा मौजूद रहे।