{"_id":"696697235da9e8f8030ef777","slug":"devotees-are-excited-as-the-doors-of-the-ancient-cave-of-maa-vaishno-devi-are-opened-on-makar-sankranti-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"मकर संक्रांति: आज पूजा-अर्चना के बाद खोले जाएंगे वैष्णो माता प्राचीन गुफा के स्वर्ण जटित कपाट, श्रद्धालु खुश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मकर संक्रांति: आज पूजा-अर्चना के बाद खोले जाएंगे वैष्णो माता प्राचीन गुफा के स्वर्ण जटित कपाट, श्रद्धालु खुश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटरा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:34 AM IST
विज्ञापन
सार
मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन माता रानी के विशेष दर्शन का अलग ही आध्यात्मिक महत्व होता है।
मां वैष्णो देवी का दरबार।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मकर संक्रांति के अवसर पर मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के कपाट खुलने से श्रद्धालु उत्साहित हैं। बुधवार को पूजा-अर्चना के उपरांत स्वर्ण जड़ित प्राचीन गुफा के कपाट दर्शन के लिए खोले जाएंगे। यह वह पावन क्षण है जिसका श्रद्धालु वर्षभर इंतजार करते हैं।
Trending Videos
मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन माता रानी के विशेष दर्शन का अलग ही आध्यात्मिक महत्व होता है। प्रशासन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मकर संक्रांति के मद्देनज़र अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें। आने वाले दिनों में पर्व विशेष के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुचारू रहीं। बैटरी कार सेवा भी निरंतर जारी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मनगरी में मंगलवार को मौसम का मिलाजुला असर दिखा। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रही। इस बीच सभी मकर संक्रांति पर प्राचीन गुफा के कपाट खुलने को लेकर उत्साहित हैं। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार शाम 5 बजे तक करीब 12,500 श्रद्धालु आरएफआईडी कार्ड लेकर भवन की ओर रवाना हो गए थे।