{"_id":"681d0069790b020ea20058eb","slug":"indian-army-shot-down-two-pakistani-drones-in-naushera-one-woman-died-in-baramulla-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu : नौशेरा में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए, बारामुला में एक महिला की मौत, आठ लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu : नौशेरा में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए, बारामुला में एक महिला की मौत, आठ लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में गुरुवार को सीमा पार से गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई। कुल आठ लोग घायल हुए हैं।

demo
- फोटो : एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
जम्मू कश्मीर के नौशेरा में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए हैं। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गई। कुल मिलाकर आठ लोगों के घायल होने की खबर है।
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में गुरुवार को सीमा पार से गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रजरवानी से बारामुला जा रहे एक वाहन पर मोहुरा के पास गोलाबारी हुई।
इस घटना में रजरवानी निवासी नरगिस बेगम की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला हफीजा घायल हो गई। उसे तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामुला ले जाया गया। जीएमसी बारामुला के एक अधिकारी ने भी एक महिला की मौत और एक अन्य के घायल होने की पुष्टि की।
गौरतलब है कि इसके अलावा कुपवाड़ा जिले में भी गोलाबारी जारी है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार उत्तरी कश्मीर के उड़ी, कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी कर रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
Two Pakistani drones shot down by Indian Army Air Defence Units in Naushera sector of Jammu and Kashmir. Heavy exchange of artillery fire on between the two sides in the sector: Defence Sources pic.twitter.com/W9yYnFOLEU
विज्ञापनविज्ञापन— ANI (@ANI) May 8, 2025
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में गुरुवार को सीमा पार से गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रजरवानी से बारामुला जा रहे एक वाहन पर मोहुरा के पास गोलाबारी हुई।
इस घटना में रजरवानी निवासी नरगिस बेगम की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला हफीजा घायल हो गई। उसे तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामुला ले जाया गया। जीएमसी बारामुला के एक अधिकारी ने भी एक महिला की मौत और एक अन्य के घायल होने की पुष्टि की।
गौरतलब है कि इसके अलावा कुपवाड़ा जिले में भी गोलाबारी जारी है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार उत्तरी कश्मीर के उड़ी, कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी कर रहा है।