लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस घर देगी जम्मू-कश्मीर सरकार


जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) प्लाट अलाटमेंट करने के बाद अब फ्लैट बनाकर देने की तैयारी में है। हालांकि इसे अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन फ्लैट बनाने की योजना बनाई गई है।
मौजूदा समय में जम्मू विकास प्राधिकरण जमीन न होने के कारण खुद को बेबस बता रहा है, परंतु इसके साथ ही राजस्व विभाग की ओर से जमीन की निशानदेही करते ही आने वाले वर्षों में आधुनिक सुविधाओं से लेस फ्लैट बनाने की बात कर रहा है।
जम्मू विकास प्राधिकरण को विभिन्न विभागों की ओर से कागजों में बरसों से 80 हजार कनाल भूमि ट्रांसफर हुई है,लेकिन राजस्व विभाग ने मात्र 18,000 कनाल भूमि ही जेडीए को उपलब्ध करवाई है, जिसमें से जेडीए ने लोगों को रूप नगर, कोट भलवाल, बीरपुर और गोल गुजराल में प्लाट अलाटमेंट कर दिए है। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।
जरूरतमंदों और बिना घर वाले लोंगो को मिलेगी प्राथमिकता

जम्मू विकास प्राधिकरण के वाइस चांसलर मुबारक सिंह के मुताबिक अभी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनका अपना घर होने का सपना अधूरा है, जेडीए उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। आने वाले वर्षों में लोगों को फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे।