Jammu Kashmir: कॉमर्स कॉलेज में सिख छात्रों से मारपीट, दस्तार की बेअदबी पर सड़कों पर उतरे छात्र
कॉमर्स कॉलेज जम्मू में सिख छात्रों के साथ मारपीट और दस्तार की बेअदबी को लेकर छात्रों और सिख संगठनों ने कैनाल रोड पर प्रदर्शन किया। आरोपी छात्र को कॉलेज से रस्टिकेट कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

विस्तार
कैनाल रोड स्थित कॉमर्स कॉलेज में वीरवार को कुछ सिख छात्रों के साथ मारपीट व दस्तार के साथ बेअदबी के मामले से गुस्साए सिख छात्रों और सिख संगठनों के सदस्यों ने कॉलेज के बाहर डेढ़ घंटे तक रास्ता बंद कर धरना-प्रदर्शन किया।

सिख छात्रों का आरोप था कि काॅमर्स काॅलेज के ही एक छात्र ने बाहरी युवकों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। साथ ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की। आरोप लगाया कि हमलावरों के पास तेजधार हथियार थे। नवाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सिख छात्रों का आरोप है कि कॉलेज से सस्पेंड एक छात्र बिना वर्दी के कालेज के पार्क में बैठकर अपने साथियों के साथ अन्य छात्रों से बदसलूकी करता है। वीरवार को 11.30 बजे उसने कुछ सिख छात्रों के साथ झगड़ा किया। फिर बाहर से 10 से 15 युवकों के साथ आया और सिख छात्रों से मारपीट करने के साथ उनकी दस्तार के साथ बेअदबी की। इससे गुस्साए छात्रों ने काॅलेज के भीतर और बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया।
दस्तार के बेअदबी की सूचना मिलने पर विभिन्न सिख संगठनों के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और छात्रों के साथ प्रदर्शन करने लगे। छात्रों ने आरोप लगाया कि उक्त आरोपी छात्र पहले भी मारपीट और माहौल खराब करने का प्रयास कर चुका हैं, लेकिन कालेज प्रशासन ने उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिससे अब ऐसी परिस्थितियां बनी हैं। उनका कहना था कि उक्त छात्र को कॉलेज प्रबंधन ने सस्पेंड किया है। इसके बावजूद उसे काॅलेज के भीतर आने से क्यों नहीं रोका जाता है। इसके लिए कई बार काॅलेज प्रबंधन को सूचित किया गया है।
कैनाल रोड से ज्वेल तक लगा जाम
कैनाल रोड पर प्रदर्शन के चलते कैनाल रोड से ज्वेल तक भारी जाम रहा। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर रास्ता खोल दिया गया। इस दौरान जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में भाईचारे का माहौल होना चाहिए। इस संस्थान में सभी धर्म के बच्चे पढ़ने आते हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संस्थान प्रबंधनों की है।
छात्र को रस्टीकेट कर एफआईआर कराई
करीब दो साल से इस छात्र का अन्य छात्रों के साथ कोई न कोई विवाद चलता रहता था। हमने उसे एक-दो बार कुछ-कुछ अवधि के लिए सस्पेंड भी किया। हम लोग शिक्षक हैं। पहले उसके भविष्य और कॅरिअर को देखते हुए उसे मौका दिया। वीरवार की घटना बड़ी है। ऐसे में उसे रस्टीकेट कर दिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर भी करा दी गई है। प्रो. राजिंदर सिंह, प्रिंसिपल, एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स
मामला दर्ज कर लिया गया है। किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। निष्पक्ष जांच कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी नार्थ, विवेक शेखर