{"_id":"68cd09140e3ce1e46b00d30e","slug":"special-train-will-run-between-katra-banihal-for-15-days-from-today-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K Railway: जम्मू-कश्मीर यात्रियों के लिए खुशखबरी, कटड़ा-बनिहाल के बीच आज से 15 दिन चलेगी विशेष ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K Railway: जम्मू-कश्मीर यात्रियों के लिए खुशखबरी, कटड़ा-बनिहाल के बीच आज से 15 दिन चलेगी विशेष ट्रेन
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से बाधित यातायात के कारण रेलवे ने 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कटड़ा-बनिहाल के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है। यह ट्रेन रोज चलेगी और यात्रियों को रियासी, बक्कल, डुग्गा, सावलाकोट, संगलदान और बनिहाल स्टेशनों पर सुविधा मिलेगी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से पटरी पर न पाने को देखते हुए जम्मू रेल मंडल ने राहत भरे कदम बढ़ाए हैं। रेलवे ने लोगों की मांग पर कटड़ा से बनिहाल के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 19 सितंबर से तीन अक्टूबर तक चलेगी।

जम्मू को कश्मीर से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के थर्ड में भारी भूस्खलन से यातायात एकतरफा है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विशेष ट्रेन के शुरू होने से बनिहाल ही नहीं, कश्मीर जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वे ट्रेन से बनिहाल पहुंचकर वहां से आगे का सफर पूरा कर सकते हैं। अगले पंद्रह दिनों तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जम्मू से श्रीनगर, रामबन और श्रीनगर से जम्मू, रामबन से जम्मू के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है।इन स्थानों पर रुकेगी
विशेष रेलगाड़ी संख्या 04688-04687 कटड़ा से बनिहाल तक 15 दिन के लिए प्रतिदिन चलाने की मंजूरी दी है। यह रियासी, बक्कल, डुग्गा, सावलाकोट, संगलदान और बनिहाल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इससे पहले रेलवे ने कटड़ा से संगलदान तक बाढ़ स्पेशल ट्रेन चलाई थी। ट्रेन आठ से 12 सितंबर तक चली थी। इसमें प्रतिदिन 1500 से अधिक लोग सफर कर रहे थे।