सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   अमरनाथ यात्रा जारी

अमरनाथ यात्रा जारी

Amarujala Local Bureau अमर उजाला लोकल ब्यूरो
Updated Wed, 13 Jul 2022 07:06 PM IST
विज्ञापन
loader
जम्मू। बम बम भोले के जयघोष के साथ पारंपरिक पहलगाम और बालटाल रूट से अमरनाथ यात्रा जारी है। शिव भक्तों का मौसम भी पूरा साथ दे रहा है। बुधवार को बालटाल रूट से 10500 श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा के लिए रवाना किया गया। पहलगाम से भी हजारों श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की ओर भेजा गया ।इस बीच आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 6415 श्रद्धालुओं का जत्था कश्मीर के लिए रवाना किया गया जो देर शाम तक अपने पड़ाव स्थलों तक पहुंच गया था। अमरनाथ गुफा त्रासदी के बावजूद भोले के भक्तों में उत्साह और जोश में कोई कमी नहीं आई है ।देशभर से हजारों हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन जम्मू-कश्मीर में पहुंच रहे हैं ।तत्काल पंजीकरण के लिए लंबी कतारें लग रही है ।अग्रिम यात्री पंजीकरण करवाने वाले यात्री सीधे ही बेस कैंप पहलगाम और बालटाल में पहुंच रहे हैं। आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से बालटाल रूट के लिए 2428 श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना किया गया इसमें 1625 पुरुष, 794 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल रहे ।इसी तरह पहलगाम रूट के लिए 3987 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना किया गया जिसमें 2920 पुरुष ,950 महिलाएं, 34 बच्चे,79 साधु और 4 साध्वी शामिल है।यात्रा के आगे बढ़ने के साथ भक्तों का जोश भी बढ़ता जा रहा है। अमरनाथ पवित्र गुफा त्रासदी के बाद बालटाल ट्रैक को दुरुस्त बना दिया गया है जिससे पहलगाम से जाने वाले अधिकांश यात्री बालटाल रूट से वापसी कर रहे हैं। हजारों भक्तों की भीड़ पहुंचने से जम्मू शहर भी शिवमय बना हुआ है। आधार शिविर भगवती नगर जम्मू में भक्तों ने भजन कीर्तन का पूरा माहौल भक्ति में बनाया हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed