सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Mangalsutra tied around neck in police station and took seven rounds

पुलिस के मनाने पर भी कोर्ट मैरिज नहीं मान रहे थे परिजन, तो थाने में दिलाए सात फेरे

झांसी Published by: सचिन सोनी Updated Wed, 09 Apr 2025 03:39 AM IST
विज्ञापन
सार

चिरगांव। मंगलवार को चिरगांव थाने में एक युवक और युवती की विवाह की रस्में पूरी कराईं गईं। हालांकि, दोनों पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे, लेकिन लड़की के परिजन उनकी शादी को स्वीकार करने को राजी नहीं थे।

Mangalsutra tied around neck in police station and took seven rounds
थाने में स्थित मंदिर में शादी कराते पुजारी। - फोटो : संवाद
loader

विस्तार
Follow Us

संवाद न्यूज एजेंसी

विज्ञापन
Trending Videos

चिरगांव। मंगलवार को चिरगांव थाने में एक युवक और युवती की विवाह की रस्में पूरी कराईं गईं। मंत्रोच्चारण के बीच युवक ने युवती के गले में मंगलसूत्र बांधा और फिर दोनों ने साथ फेरे लिए। हालांकि, दोनों पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे, लेकिन लड़की के परिजन उनकी शादी को स्वीकार करने को राजी नहीं थे। पुलिस ने जांच के बाद उनके विवाह की रस्में पूरी कराईं।
चिरगांव के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी प्रदीप योगी का मोहल्ले में ही रहने वाली प्रतीक्षा का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। इस पर दोनों ने तकरीबन डेढ़ महीने पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। बावजूद, लड़की के परिजन उसकी शादी कहीं और करने जा रहे थे। इस पर लड़की ने इसकी सूचना पुुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया। उनके परिजनों को भी बुलाया। यहां उन्होंने अपनी शादी के दस्तावेज पुलिस के सामने पेश किए। इस पर चिरगांव थाना पुलिस ने युवक और युवती के परिजन को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह राजी नहीं हुई। इस पर पुलिस ने थाने में पंडित को बुलाकर दोनों के विवाह की रस्में पूरी करा दीं। हालांकि, दोनों के परिजन इससे दूरी बनाए रहे। इसके बाद दोनों को घर भेज दिया। इस दरम्यान दोनों बेहद खुश नजर आए।

विज्ञापन
विज्ञापन
चिरगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय ने बताया कि दोनों की उम्र तकरीबन 25-25 साल है। दोनों फरवरी 2025 में कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। दोनों एक ही समाज के है। लड़की के परिवार वाले शादी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में थाने में ही उनकी विवाह की रस्में पूरी करा दीं गईं।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed