{"_id":"67d650a2fe548afd31093872","slug":"sports-news-football-nursery-double-victory-players-won-in-final-minute-2025-03-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports: फुटबॉल नर्सरी की डबल जीत, 17वें और अंतिम मिनट में इन खिलाड़ियों ने पलट दी बाजी; पढ़ें अन्य खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sports: फुटबॉल नर्सरी की डबल जीत, 17वें और अंतिम मिनट में इन खिलाड़ियों ने पलट दी बाजी; पढ़ें अन्य खबरें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 16 Mar 2025 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी में फुटबाॅल, हैंडबाॅल के साथ कई खेलों के विभिन्न स्थानों पर आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों और अतिथियों ने उनका मनोबल बढ़ाया।

बरेका इंटर काॅलेज मैदान में खेलते फुटबाॅल नर्सरी के खिलाड़ी।
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Sports News : फुटबॉल नर्सरी की ओर से शनिवार शाम बरेका इंटरमीडिएट मैदान पर सब जूनियर अंडर-13 फुटबॉल मैच खेला गया। उद्घाटन मैच में फुटबॉल नर्सरी की टीम ने पहाड़ी गांव की टीम को एक गोल से मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई।
विज्ञापन
Trending Videos
निर्णायक गोल दूसरे हाफ के 17वें मिनट में श्रद्धा ने किया और फुटबॉल नर्सरी को जीत दिला दी। पहले दिन खेले गए दोनों मुकाबलों में फुटबॉल नर्सरी ने पूरे अंक जुटाए। कोच भैरव दत्त ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा। बालिका और बालक वर्ग में तीन-तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालिका वर्ग के पहले मैच में फुटबॉल नर्सरी की टीम में तेज खेल दिखाया। पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर छूटा। दूसरे हाफ का पहला गोल खुशी ने 8वें मिनट में किया और टीम को बढ़त दिलाई। जवाब में पहाड़ी टीम की फॉर्वर्ड खिलाड़ी मन्नत ने 12वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर कर दिया।
निर्णायक गोल 17वें मिनट में फुटबॉल नर्सरी की श्रद्धा ने किया और टीम को 2-1 से जीत दिला दी। रविवार को बालक और बालिका वर्ग का दूसरा मैच खेला जाएगा। सोमवार को फाइनल होगा।
रूबल का शानदार खेल
बालक वर्ग के पहले मुकाबले में फुटबॉल नर्सरी की बी टीम ने ए टीम को 3-2 से हराकर प्रतियोगिता के दूसरे चक्र में प्रवेश कर लिया। लीग का दूसरा मैच रविवार को फुटबॉल नर्सरी की बी टीम और पहाड़ी गांव की टीम के बीच होगा। पहला गोल फुटबॉल नर्सरी की ए टीम की ओर से फॉर्वर्ड खिलाड़ी आयुष ने पहले हाफ के 5वें मिनट में किया। 12 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ।
हाफ टाइम की सिटी बजने से एक मिनट पहले बी टीम के फॉर्वर्ड खिलाड़ी अंकित ने मैदानी गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोलपोस्ट पर हमले किए, लेकिन सफलता ए टीम के फॉर्वर्ड खिलाड़ी रौनक सिंह को 9वें मिनट में मिली। जब आक्रामक गोल दागकर टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। टीम बी के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया। छोटे-छोटे पास के सहारे टीम ए के गोलपोस्ट पर हमला किए। रूबल ने लगातार दो गोल कर टीम को 3-1 से जीत दिला दी।
बालक वर्ग के पहले मुकाबले में फुटबॉल नर्सरी की बी टीम ने ए टीम को 3-2 से हराकर प्रतियोगिता के दूसरे चक्र में प्रवेश कर लिया। लीग का दूसरा मैच रविवार को फुटबॉल नर्सरी की बी टीम और पहाड़ी गांव की टीम के बीच होगा। पहला गोल फुटबॉल नर्सरी की ए टीम की ओर से फॉर्वर्ड खिलाड़ी आयुष ने पहले हाफ के 5वें मिनट में किया। 12 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ।
हाफ टाइम की सिटी बजने से एक मिनट पहले बी टीम के फॉर्वर्ड खिलाड़ी अंकित ने मैदानी गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोलपोस्ट पर हमले किए, लेकिन सफलता ए टीम के फॉर्वर्ड खिलाड़ी रौनक सिंह को 9वें मिनट में मिली। जब आक्रामक गोल दागकर टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। टीम बी के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया। छोटे-छोटे पास के सहारे टीम ए के गोलपोस्ट पर हमला किए। रूबल ने लगातार दो गोल कर टीम को 3-1 से जीत दिला दी।
आज होगा मुक्केबाजी टीम का चयन ट्रायल
प्रदेशस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में खेलने वाली जिला और मंडल की टीम का चयन ट्रायल रविवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह नौ बजे से होगा। वाराणसी मुक्केबाजी संघ के सचिव जनार्दन यादव ने दी है।
बताया कि होली की वजह से मुक्केबाजी के चयन ट्रायल की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले यह ट्रायल 15 और 16 मार्च को होना था, लेकिन 15 मार्च के ट्रायल को भी 16 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया है। बताया कि जिला और मंडल दोनों का चयन ट्रायल 16 मार्च को होगा।
मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी 18 से
मेरठ जिला क्रिकेट संघ की ओर से मास्टर वैभव टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 18 मार्च को गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा। मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद समेत कई जिलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी प्रतियोगिता की शुरुआत कराएंगे। टूर्नामेंट क्रिकेटर वैभव की याद में होगा है।
प्रदेशस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में खेलने वाली जिला और मंडल की टीम का चयन ट्रायल रविवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह नौ बजे से होगा। वाराणसी मुक्केबाजी संघ के सचिव जनार्दन यादव ने दी है।
बताया कि होली की वजह से मुक्केबाजी के चयन ट्रायल की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले यह ट्रायल 15 और 16 मार्च को होना था, लेकिन 15 मार्च के ट्रायल को भी 16 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया है। बताया कि जिला और मंडल दोनों का चयन ट्रायल 16 मार्च को होगा।
मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी 18 से
मेरठ जिला क्रिकेट संघ की ओर से मास्टर वैभव टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 18 मार्च को गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा। मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद समेत कई जिलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी प्रतियोगिता की शुरुआत कराएंगे। टूर्नामेंट क्रिकेटर वैभव की याद में होगा है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विद्यापीठ की टीम।
- फोटो : अमर उजाला
क्वान-कीडो के लिए टीम आज होगी रवाना
श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय (जेजेटी यूनिवर्सिटी) राजस्थान में होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय क्वान-कीडो प्रतियोगिता के लिए काशी विद्यापीठ की टीम घोषित कर दी गई है। रविवार को टीम राजस्थान जाएगी।
टीम के प्रभारी डॉ. अमरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। 18 से 20 मार्च तक महिला वर्ग में कोमल भारद्वाज, पूनम सिंह, अदिति सोनकर, अनुभूति और शशिकला मौर्या का चयन हुआ। पुरुष वर्ग में आर्यन पटेल, रोशन मौर्य, अवनिश, सौरभ, अनुभव, अभिषेक, मोहित, सिद्धार्त, विवेक, विनय और हर्ष चयनित हुए हैं। टीम कोच रेखा मार्य और प्रबंधक डॉ. दिनेश को बनाया गया है।
श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय (जेजेटी यूनिवर्सिटी) राजस्थान में होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय क्वान-कीडो प्रतियोगिता के लिए काशी विद्यापीठ की टीम घोषित कर दी गई है। रविवार को टीम राजस्थान जाएगी।
टीम के प्रभारी डॉ. अमरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। 18 से 20 मार्च तक महिला वर्ग में कोमल भारद्वाज, पूनम सिंह, अदिति सोनकर, अनुभूति और शशिकला मौर्या का चयन हुआ। पुरुष वर्ग में आर्यन पटेल, रोशन मौर्य, अवनिश, सौरभ, अनुभव, अभिषेक, मोहित, सिद्धार्त, विवेक, विनय और हर्ष चयनित हुए हैं। टीम कोच रेखा मार्य और प्रबंधक डॉ. दिनेश को बनाया गया है।

प्रतियोगिता में बास्केटबाॅल खेलतीं खिलाड़ी।
- फोटो : अमर उजाला
बास्केटबॉल : लालिमा ने छह बास्केट कर दिलाई जीत
सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालिका बास्केटबॉल में सिगरा स्टेडियम की टीम ने रथयात्रा एकादश को दो अंक से हरा दिया। लालिमा चौबे ने छह अंक से स्कोर कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोच नागेंद्र चौरसिया ने बताया कि सिगरा स्टेडियम की टीम ने रथयात्रा एकादश की टीम को 11-9 से हराया।
सिगरा स्टेडियम की महिला टीम ने पूरे मैच के दौरान तेज खेल दिखाया। पहला बास्केट लालिमा चौबे ने किया। रथयात्रा एकादश ने लगातार तीन गोल कर वापसी की, लेकिन स्टेडियम की टीम आपसी तालमेल से टीम को जीत दिला दी। स्टेडियम की टीम से दर्शनी जबकि रथयात्रा एकादश की ओर से खुशी ने 4, उन्नति ने 3 अंक जुटाए।
सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालिका बास्केटबॉल में सिगरा स्टेडियम की टीम ने रथयात्रा एकादश को दो अंक से हरा दिया। लालिमा चौबे ने छह अंक से स्कोर कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोच नागेंद्र चौरसिया ने बताया कि सिगरा स्टेडियम की टीम ने रथयात्रा एकादश की टीम को 11-9 से हराया।
सिगरा स्टेडियम की महिला टीम ने पूरे मैच के दौरान तेज खेल दिखाया। पहला बास्केट लालिमा चौबे ने किया। रथयात्रा एकादश ने लगातार तीन गोल कर वापसी की, लेकिन स्टेडियम की टीम आपसी तालमेल से टीम को जीत दिला दी। स्टेडियम की टीम से दर्शनी जबकि रथयात्रा एकादश की ओर से खुशी ने 4, उन्नति ने 3 अंक जुटाए।

परमानंदपुर में अभ्यास करतीं हैंडबाॅल टीम की बालिका खिलाड़ी।
- फोटो : अमर उजाला
हैंडबॉल : 40 खिलाड़ियों ने तीन घंटे किया अभ्यास
रंगोत्सव के बीच शनिवार को हैंडबॉल की 40 बालिकाओं ने तीन घंटे मैदान पर पसीना बहाया। परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में 14 राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। सीनियर वर्ग की सात, जूनियर वर्ग की 23 और बालिका वर्ग की 10 खिलाड़ियों को कोच की देखरेख में अभ्यास कराया जा रहा है।
राष्ट्रीय खिलाड़ी रेशमा यादव, सुमन यादव, नैना यादव और प्रीति यादव ने बताया कि अभ्यास कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेंगे। जीत के लिए टीम में तालमेल जरूरी है। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि शिविर में खिलाड़ियों को चार टीमों में बांट कर अभ्यास कराने के अलावा फिटनेस की जांच की जा रही है।
रंगोत्सव के बीच शनिवार को हैंडबॉल की 40 बालिकाओं ने तीन घंटे मैदान पर पसीना बहाया। परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में 14 राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। सीनियर वर्ग की सात, जूनियर वर्ग की 23 और बालिका वर्ग की 10 खिलाड़ियों को कोच की देखरेख में अभ्यास कराया जा रहा है।
राष्ट्रीय खिलाड़ी रेशमा यादव, सुमन यादव, नैना यादव और प्रीति यादव ने बताया कि अभ्यास कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेंगे। जीत के लिए टीम में तालमेल जरूरी है। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि शिविर में खिलाड़ियों को चार टीमों में बांट कर अभ्यास कराने के अलावा फिटनेस की जांच की जा रही है।
सिगरा स्टेडियम में बास्केटबॉल का ट्रायल आज
राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता मुरादाबाद में खेली जाएगी। वाराणसी मंडल की टीम का चयन ट्रायल सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि जिले की टीम का चयन ट्रायल 16 मार्च को सुबह आठ बजे से होगा। जबकि मंडलीय टीम का 17 मार्च सुबह साढ़े नौ बजे से किया जाएगा।
गोल्फ खिलाड़ियों ने परखीं तैयारियां, 25 से मैच
तीन दिवसीय अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ प्रतियोगिता बरेका के गोल्फ कोर्स पर खेली जाएगी। एक दल ने शनिवार को गोल्फ कोर्स का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। जनसंपर्क अधिकारी राजेश ने बताया कि प्रतियोगिता 24, 25 और 26 मार्च को होगी।
राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता मुरादाबाद में खेली जाएगी। वाराणसी मंडल की टीम का चयन ट्रायल सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि जिले की टीम का चयन ट्रायल 16 मार्च को सुबह आठ बजे से होगा। जबकि मंडलीय टीम का 17 मार्च सुबह साढ़े नौ बजे से किया जाएगा।
गोल्फ खिलाड़ियों ने परखीं तैयारियां, 25 से मैच
तीन दिवसीय अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ प्रतियोगिता बरेका के गोल्फ कोर्स पर खेली जाएगी। एक दल ने शनिवार को गोल्फ कोर्स का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। जनसंपर्क अधिकारी राजेश ने बताया कि प्रतियोगिता 24, 25 और 26 मार्च को होगी।
एथलेटिक्स प्रतिभाओं की खोज, 19 से चयन प्रक्रिया होगी शुरू
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उदय प्रताप इंटर कॉलेज में एसटीसी में 19 और 20 मार्च को एथलेटिक्स खिलाड़ियों के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल होगा। चयन प्रक्रिया अंडर-14 से अंडर-18 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए होगी। जिसका उद्देश्य क्षेत्र की युवा एथलेटिक्स प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षित करना है।
इसका मुख्य उद्देश्य युवा एथलीटों को प्रतिभा दिखाने और साई के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित होने का अवसर देना है। चयनित खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, खेल उपकरण और आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया जा सके।
ट्रायथलॉन बी में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, 5 मीटर एप्रोच दौड़, बैक थ्रो, 1 किलो शॉटपुट, ट्रायथलॉन सी में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, 5 मीटर एप्रोच दौड़, 600 मीटर दौड़। अंडर-16 वर्ग में पेंटाथलॉन (60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, 80 मीटर हर्डल दौड़, लंबी कूद, और शॉटपुट, अंडर-18 वर्ग में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1000 मीटर दौड़, 110 मीटर बाधा दौड़ शामिल है। सेंटर प्रभारी, जितेंद्र कुमार ने बताया किचयन प्रक्रिया में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपने दस्तावेज के साथ सुबह आठ बजे से शामिल हो सकते हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उदय प्रताप इंटर कॉलेज में एसटीसी में 19 और 20 मार्च को एथलेटिक्स खिलाड़ियों के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल होगा। चयन प्रक्रिया अंडर-14 से अंडर-18 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए होगी। जिसका उद्देश्य क्षेत्र की युवा एथलेटिक्स प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षित करना है।
इसका मुख्य उद्देश्य युवा एथलीटों को प्रतिभा दिखाने और साई के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित होने का अवसर देना है। चयनित खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, खेल उपकरण और आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया जा सके।
ट्रायथलॉन बी में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, 5 मीटर एप्रोच दौड़, बैक थ्रो, 1 किलो शॉटपुट, ट्रायथलॉन सी में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, 5 मीटर एप्रोच दौड़, 600 मीटर दौड़। अंडर-16 वर्ग में पेंटाथलॉन (60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, 80 मीटर हर्डल दौड़, लंबी कूद, और शॉटपुट, अंडर-18 वर्ग में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1000 मीटर दौड़, 110 मीटर बाधा दौड़ शामिल है। सेंटर प्रभारी, जितेंद्र कुमार ने बताया किचयन प्रक्रिया में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपने दस्तावेज के साथ सुबह आठ बजे से शामिल हो सकते हैं।
शिविर में हिस्सा लेंगी काशी की नौ खिलाड़ी
राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता 26 से 29 मार्च तक लखनऊ में होगी। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम भी हिस्सा लेगी। काशी की नौ हैंडबॉल खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश की टीम का शिविर 17 मार्च से लखनऊ में होगा। शिविर में खेल की बारीकियां सीखने के लिए वाराणसी की नौ बालिकाएं प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लेंगी।
एकलव्य पुरस्कार विजेता रेशमा यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी सुमन यादव, नैना यादव, प्रीति यादव, उषा प्रजापति, शिवांगी पांडेय, सताक्षी पटेल, प्रीति पटेल और निहारिका ठाकुर इसमें शामिल हैं। डॉ. एके सिंह ने बताया कि आमंत्रित सभी खिलाड़ी परमानंदपुर मिनी स्टेडियम की हैं।
राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता 26 से 29 मार्च तक लखनऊ में होगी। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम भी हिस्सा लेगी। काशी की नौ हैंडबॉल खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश की टीम का शिविर 17 मार्च से लखनऊ में होगा। शिविर में खेल की बारीकियां सीखने के लिए वाराणसी की नौ बालिकाएं प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लेंगी।
एकलव्य पुरस्कार विजेता रेशमा यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी सुमन यादव, नैना यादव, प्रीति यादव, उषा प्रजापति, शिवांगी पांडेय, सताक्षी पटेल, प्रीति पटेल और निहारिका ठाकुर इसमें शामिल हैं। डॉ. एके सिंह ने बताया कि आमंत्रित सभी खिलाड़ी परमानंदपुर मिनी स्टेडियम की हैं।

चिरईगांव में आयोजित दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम।
- फोटो : अमर उजाला
विशाल के ढाक दांव पर अहरक के आकाश चित
चिरईगांव विकास खंड के ग्राम पंचायत छाही में शनीवार को दंगल हुआ। पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से आए 60 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश की। भुजाड़ी के विशाल ने ढाक दांव लगाकर अहरक के पहलवान को चिर कर दिया। 51 हजार रुपये की इनामी दंगल नवापुरा के सुनील और अजगरा के अक्षय लाल के बीच बराबरी पर छूटी।
मुर्दहां के पहलवान विकास ने काला जंग का प्रयोग कर कोरौत के पहलवान करन को धूल चटा दिया। पुआरीकला के मुलायम और सरसवां के सियाराम, गाजीपुर के पवन और खजूही के अभिषेक के बीच दंगल बराबरी पर छूटा। सचिव सवरू उस्ताद और ग्राम प्रधान सर्वेश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव ने दंगल शुरू कराया। निर्णायक भूमिका भोनू, सहेंद्र और भैरो पहलवान ने निभाई। संचालन रामसेवक यादव और क्षमा पहलवान ने किया।
चिरईगांव विकास खंड के ग्राम पंचायत छाही में शनीवार को दंगल हुआ। पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से आए 60 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश की। भुजाड़ी के विशाल ने ढाक दांव लगाकर अहरक के पहलवान को चिर कर दिया। 51 हजार रुपये की इनामी दंगल नवापुरा के सुनील और अजगरा के अक्षय लाल के बीच बराबरी पर छूटी।
मुर्दहां के पहलवान विकास ने काला जंग का प्रयोग कर कोरौत के पहलवान करन को धूल चटा दिया। पुआरीकला के मुलायम और सरसवां के सियाराम, गाजीपुर के पवन और खजूही के अभिषेक के बीच दंगल बराबरी पर छूटा। सचिव सवरू उस्ताद और ग्राम प्रधान सर्वेश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव ने दंगल शुरू कराया। निर्णायक भूमिका भोनू, सहेंद्र और भैरो पहलवान ने निभाई। संचालन रामसेवक यादव और क्षमा पहलवान ने किया।
वाराणसी के रीतेश को महिपाल ने हराया
फरैरा में शुक्रवार को अखिल भरतीय दंगल में आखिरी कुश्ती धौलपुर के भोलू पहलवान और फिरोजाबाद के नगला गुलाल निवासी नकुल पहलवान के बीच 21 हजार रुपये के लिए हुई। करीब आधा घंटे चली रोमांचक कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल में 95 कुश्ती लड़ी गई।
फरैरा गांव के सामूहिक आयोजन में वाराणसी के रीतेश पहलवान को भूपेपुरा के महिपाल ने हराया। निर्णायक लक्ष्मन सिंह, सप्तप्रसाद, अजयभान, उदयभान, डॉ. विजेंद्र सिंह रहे। इस दौरान दर्शकों ने उत्साह बढ़ाया।
फरैरा में शुक्रवार को अखिल भरतीय दंगल में आखिरी कुश्ती धौलपुर के भोलू पहलवान और फिरोजाबाद के नगला गुलाल निवासी नकुल पहलवान के बीच 21 हजार रुपये के लिए हुई। करीब आधा घंटे चली रोमांचक कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल में 95 कुश्ती लड़ी गई।
फरैरा गांव के सामूहिक आयोजन में वाराणसी के रीतेश पहलवान को भूपेपुरा के महिपाल ने हराया। निर्णायक लक्ष्मन सिंह, सप्तप्रसाद, अजयभान, उदयभान, डॉ. विजेंद्र सिंह रहे। इस दौरान दर्शकों ने उत्साह बढ़ाया।