{"_id":"68231068012ebc96210d5114","slug":"international-skating-rink-will-be-built-at-cost-of-1-20-crores-in-varanasi-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports News: नोएडा के बाद काशी में 1.20 करोड़ की लागत से बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग रिंक, खासियत जान लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sports News: नोएडा के बाद काशी में 1.20 करोड़ की लागत से बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग रिंक, खासियत जान लें
नीलांबुज तिवारी, संवाद न्यूज एजेंसी, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 13 May 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: नोएडा के बाद बरेका में 1.20 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग रिंक बनेगा। जिससे 200 मीटर लंबे फूल पैराबोलिक रिंक पर फ्लड लाइट में मैच होंगे।

बरेका में स्केटिंग करते बच्चे
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
नोएडा के बाद पूर्वांचल का पहला फुल पैराबोलिक सिंथेटिक रिंक बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में बनेगा। बरेका प्रशासन ने एक करोड़ 20 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सिंथेटिक रिंक बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सिविल विभाग टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है। ओलंपिक साइज के सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण बरेका फुटबॉल मैदान के पास होगा। आठ मीटर चौड़ा रिंक फुल पैराबोलिक होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
मैदान पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम के अलावा शौचालय का निर्माण भी होगा। रिंक के चारों ओर ऊंची दीवार बनाई जाएगी। रात में मैच के लिए चार फ्लड लाइट पोल लगाए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर प्रस्तावित रिंक पर स्केटिंग, हॉकी समेत पांच खेल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; IIT BHU: आईआईटी में बनेगी शोध पीठ, पढ़ाएंगे विश्व के शीर्ष प्रोफेसर; 60 साल पुराने छात्र ने दिए दो करोड़
स्केटिंग संघ के सचिव मोहम्मद इसराइल ने बताया कि इस पर इन-लाइनल हॉकी, रोलर स्केटिंग हॉकी, रोलर डर्बी, इन लाइन फ्री स्टाइल, क्लासिक स्लेम जैसे खेल होंगे। इस पर ओलंपिक में शामिल स्केट बोर्ड का भी प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
क्या होता है फूल पैराबोलिक रिंक
अंतरराष्ट्रीय मुकाबले फूल पैराबोलिक रिंक पर होते हैं। रिंक में कर्व (मोड़) का बाहरी हिस्सा ऊंचा और केंद्र की ओर झुका होता है। इससे स्केटिंग करते तेजी से आ रहे खिलाड़ी पर खिंचाव महसूस नहीं होता। वह तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं।
अधिकारी बोले
अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त ओलंपिक साइज का सिंथेटिक रिंक बरेका में बनेगा। इससे वाराणसी के युवा खिलाड़ियों को स्केटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। -राजेश कुमार जनसंपर्क अधिकारी बरेका