सब्सक्राइब करें

Kargil Vijay Diwas: द्रास में कारगिल विजय दिवस का रजत जयंती समारोह, सेना प्रमुख हुए शामिल, कल आएंगे PM

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू कश्मीर Published by: गुलशन कुमार Updated Thu, 25 Jul 2024 05:59 PM IST
सार

कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे। साथ ही सेवा निवृत जनरल वीपी मलिक भी समारोह में शामिल हुए।

विज्ञापन
Kargil Vijay Diwas Chief of Army Staff Gen Upendra Dwivedi  attend the silver jubilee celebrations
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी - फोटो : सेना

कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे। साथ ही सेवा निवृत जनरल वीपी मलिक भी समारोह में शामिल हुए। शुक्रवार को प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे। 26 जुलाई भारत के सैन्य इतिहास में एक गौरवशाली दिन है। कारगिल वह क्षेत्र है, जहां भारत और पाकिस्तानी सेना ने युद्ध किया और पड़ोसी मुल्क के कब्जे से कारगिल द्रास क्षेत्र को आजाद कराया।

Trending Videos
Kargil Vijay Diwas Chief of Army Staff Gen Upendra Dwivedi  attend the silver jubilee celebrations
कारगिल विजय दिवस - फोटो : संवाद

इस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ विजय गाथा लिखी। भारत-पाकिस्तान की इस सैन्य जंग को इतिहास में विजय के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है और हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन, भारत वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को याद करता है जिन्होंने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा की।  

विज्ञापन
विज्ञापन
Kargil Vijay Diwas Chief of Army Staff Gen Upendra Dwivedi  attend the silver jubilee celebrations
कारगिल विजय दिवस - फोटो : संवाद
वीर बलिदानियों को पीएम मोदी अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सुबह लगभग 9:20 बजे कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचेंगे। वे करगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट भी करेंगे।

शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा, ताकि लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके। निर्माण कार्य पूरा होने पर यह विश्व की सर्वाधिक ऊंची सुरंग होगी। शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तीव्र और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।
Kargil Vijay Diwas Chief of Army Staff Gen Upendra Dwivedi  attend the silver jubilee celebrations
कारगिल विजय दिवस - फोटो : संवाद
सेना प्रमुख ने घाटी में अग्रिम इलाकों का दौरा किया

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया और घुसपैठ तथा आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल बलों की सुरक्षा स्थिति तथा तैयारियों की समीक्षा की।

सेना के एडीजीपीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चिनार कोर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया तथा नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।'
विज्ञापन
Kargil Vijay Diwas Chief of Army Staff Gen Upendra Dwivedi  attend the silver jubilee celebrations
कारगिल विजय दिवस - फोटो : संवाद
सेना ने कहा कि सेना प्रमुख (सीओएएस) ने कमांडरों तथा जमीनी स्तर पर तैनात सैनिकों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, 'सीओएएस ने पेशेवरता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सभी रैंकों की सराहना की तथा उन्हें उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में दृढ़ रहने के लिए प्रेरित किया।'

बुधवार को श्रीनगर पहुंचने के बाद जनरल द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी, चिनार कोर कमांडर, गणमान्य व्यक्तियों और चिनार कोर के सभी रैंकों के साथ नायक दिलावर खान को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कुपवाड़ा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed