Operation Sindoor: कश्मीर के 10 जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित, कई स्कूल-कॉलेज बंद, सीमावर्ती इलाके खाली
ऑपरेशन सिंदूर के बाद डीजीसीए के निर्देश पर कटड़ा के हेलीपैड को बंद कर दिया गया है। इसके चलते श्रद्धालुओं को घोड़ा, पिट्ठू और पालकी का सहारा लेकर भवन की ओर प्रस्थान करना पड़ा। वहीं जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तीन स्तरीय घेरे में है।


विस्तार
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों से बुधवार को जम्मू और कश्मीर संभाग के कई जिलों में शिक्षण संस्थान बंद रहे। परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। खासकर बॉर्डर से सटे जिलों में। वहीं श्रीनगर में अधिकारियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के मद्देनजर घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए पूरे कश्मीर में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश में कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), श्रीनगर की समग्र निगरानी में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी), श्रीनगर के उपायुक्त कार्यालय में एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कश्मीर के 10 जिलों में इसी तरह के नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
जम्मू-श्रीनगर के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित
जम्मू संभाग में बॉर्डर से स्टे पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ, राजोरी जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहे। इनमें निजी स्कूल भी शामिल रहे। जम्मू विश्वविद्यालय ने प्रस्तावित सभी परीक्षाएं स्थगित दी हैं। अब नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। जम्मू विश्वविद्यालय के अलावा क्लस्टर विश्वविद्यालय, आईआईएम, आईआईटी जम्मू में भी शैक्षणिक गतिविधियां नहीं हुईं। उधर, कश्मीर संभाग में श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास और बारामुला, कुपवाड़ा, गुरेज़ सहित कई जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। इन जिलों में भी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। कश्मीर विश्वविद्यालय ने की ओर से जारी अधिसूचना में 10 मई तक सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की गई है। स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में अधिसूचित की जाएंगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे पुनर्निधारित परीक्षा तिथियों के संबंध में अपडेट पर नजर रखें।
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: सीमा पर गोलाबारी के बाद अलर्ट मोड में जम्मू का GMC अस्पताल, 200 से अधिक बिस्तर तैयार
कटड़ा में हेलिकॉप्टर सेवा दिनभर रही बंद
ऑपरेशन सिंदूर के बाद डीजीसीए के निर्देश पर कटड़ा के हेलीपैड को बंद कर दिया गया है। इसके चलते श्रद्धालुओं को घोड़ा, पिट्ठू और पालकी का सहारा लेकर भवन की ओर प्रस्थान करना पड़ा। बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर की खबर पता चलते ही श्रद्धालु मां के जयकारों के साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाते हुए भवन की ओर रवाना हुए।
सीमा पर उपजे तनाव के बाद जम्मू शहर में प्रमुख प्रतिष्ठानों की तीन स्तरीय सुरक्षा
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर उपजे तनाव के बीच जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तीन स्तरीय घेरे में है। पुलिस की नाकों के साथ-साथ सीआरपीएफ जवानों की भी तैनाती की गई है। वाहनों व राहगीरों की जांच के लिए जिला भर में जगह-जगह नाके स्थापित किए हैं।
जम्मू में शाम होते ही बंद हुए बाजार
शहर में बुधवार को शाम होते हुए प्रमुख बाजारों से लेकर गली-मोहल्ले में दुकानें जल्दी बंद हो गईं। दुकानदारों खुद ही दुकानों को बंद कर घर चले गए। दूरदराज इलाकों से आने वाले दुकानदारों दिन ढलते ही दुकानें बंद कर ली थीं।
सीमावर्ती इलाके के कई लोगों ने रिश्तेदारों के घर ली शरण
नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी के बाद भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर सेक्टर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई लोग सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को लोगों ने अपने रिश्तेदारों के यहां शरण दिलाई है। उधर, प्रशासन की ओर से भी हीरानगर और मढ़ीन के इलाके में चिन्हित राहत शिविरों में गद्दे से लेकर बिजली, पानी आदि के इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जरूरी सामग्री लेकर वाहन देर शाम राहत शिविरों पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Ceasefire Violence: पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी में पलवल के दिनेश बलिदान, चार अन्य जवान भी हैं घायल
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.