{"_id":"696954f500bc0a37f60e7f30","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-jmu1052-812292-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जम्मू में राष्ट्रीय खेल सम्मेलन कल से, ओलंपिक पदक विजेता युवाओं को देंगे दिशा और प्रेरणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जम्मू में राष्ट्रीय खेल सम्मेलन कल से, ओलंपिक पदक विजेता युवाओं को देंगे दिशा और प्रेरणा
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में खेलों के भविष्य को नई दिशा देने के उद्देश्य से युवा सेवाएं एवं खेल निदेशालय दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल सम्मेलन सृजन करवा रहा है। पहली बार है जब राष्ट्रीय स्तर का ऐसा कार्यक्रम हो रहा है। इसमें पहले व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और पहली महिला ओलंपिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी युवाओं को दिशा और प्रेरणा देंगे।
17 और 18 जनवरी को कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन होगा जिसे खेलों की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य खेलों को करियर के रूप में मजबूत विकल्प बनाना और युवाओं की प्रतिभा को सही मंच तक पहुंचाना है। इस दौरान खेल ढांचे को मजबूत करने, जमीनी स्तर पर प्रतिभा पहचानने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। देशभर से खेल नीति विशेषज्ञ, विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि, खेल संस्थानों से जुड़े अधिकारी और अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कई सत्र में मंथन होगा कि किस तरह खेलों के जरिए युवाओं के सर्वांगीण विकास व सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया जाए। सबसे बड़ा आकर्षण ओलंपिक पदक विजेताओं की मौजूदगी होगी जो अनुभव को साझा करेंगे। अनुशासन, मेहनत और लक्ष्य के महत्व के बारे में बताएंगे।
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्थानीय खिलाड़ी भी आएंगे
कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्थानीय खिलाड़ी भी आएंगे। सम्मेलन की रूपरेखा जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव के निर्देश पर तैयार की है। सृजन एक सम्मेलन नहीं, बल्कि खेलों को नई पहचान दिलाने की दिशा में ठोस कदम होगा, जिससे आने वाले सालों में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूती से उभर सकेंगे। यह आयोजन युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की आयुक्त सचिव यशा मुदगल के नेतृत्व में हो रहा है जबकि निगरानी महानिदेशक अनुराधा गुप्ता कर रही हैं।
Trending Videos
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में खेलों के भविष्य को नई दिशा देने के उद्देश्य से युवा सेवाएं एवं खेल निदेशालय दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल सम्मेलन सृजन करवा रहा है। पहली बार है जब राष्ट्रीय स्तर का ऐसा कार्यक्रम हो रहा है। इसमें पहले व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और पहली महिला ओलंपिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी युवाओं को दिशा और प्रेरणा देंगे।
17 और 18 जनवरी को कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन होगा जिसे खेलों की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य खेलों को करियर के रूप में मजबूत विकल्प बनाना और युवाओं की प्रतिभा को सही मंच तक पहुंचाना है। इस दौरान खेल ढांचे को मजबूत करने, जमीनी स्तर पर प्रतिभा पहचानने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। देशभर से खेल नीति विशेषज्ञ, विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि, खेल संस्थानों से जुड़े अधिकारी और अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कई सत्र में मंथन होगा कि किस तरह खेलों के जरिए युवाओं के सर्वांगीण विकास व सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया जाए। सबसे बड़ा आकर्षण ओलंपिक पदक विजेताओं की मौजूदगी होगी जो अनुभव को साझा करेंगे। अनुशासन, मेहनत और लक्ष्य के महत्व के बारे में बताएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्थानीय खिलाड़ी भी आएंगे
कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्थानीय खिलाड़ी भी आएंगे। सम्मेलन की रूपरेखा जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव के निर्देश पर तैयार की है। सृजन एक सम्मेलन नहीं, बल्कि खेलों को नई पहचान दिलाने की दिशा में ठोस कदम होगा, जिससे आने वाले सालों में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूती से उभर सकेंगे। यह आयोजन युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की आयुक्त सचिव यशा मुदगल के नेतृत्व में हो रहा है जबकि निगरानी महानिदेशक अनुराधा गुप्ता कर रही हैं।