{"_id":"691e1989e46cd7367a0ff9cc","slug":"three-leopard-cubs-enter-a-house-in-hirpora-srinagar-news-c-10-lko1027-766291-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: हीरपोरा में घर में घुसे तेंदुए के तीन बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: हीरपोरा में घर में घुसे तेंदुए के तीन बच्चे
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शोपियां। सेडो हीरपोरा क्षेत्र में मंगलवार को मोहम्मद मकबूल मल्ला के घर के अंदर तेंदुए के तीन बच्चे घुस गए। उन्हें देख परिवार के सदस्य और पड़ोसी डर गए। इसकी सूचना वन जीव विभाग को दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी शावकाें को सुरक्षित रूप से निकाला।
विभाग के अधिकारियों का कहना था कि चीते के तीन बच्चे स्वास्थ्य है और देखरेख में सुरक्षित आवास में स्थानांतरित किया जाएगा। वन्य जीव अधिकारियों का कहना था कि क्षेत्र में टीमें तैनात है ओर इन बच्चों की मां की गतिविधियों पर नजर रखने व स्थानीय लोगों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए सतर्क है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अन्य जानवर के देखे जाने पर वन्यजीव नियंत्रण कक्ष को सूचित करने की सलाह दी है। संवाद
Trending Videos
विभाग के अधिकारियों का कहना था कि चीते के तीन बच्चे स्वास्थ्य है और देखरेख में सुरक्षित आवास में स्थानांतरित किया जाएगा। वन्य जीव अधिकारियों का कहना था कि क्षेत्र में टीमें तैनात है ओर इन बच्चों की मां की गतिविधियों पर नजर रखने व स्थानीय लोगों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए सतर्क है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अन्य जानवर के देखे जाने पर वन्यजीव नियंत्रण कक्ष को सूचित करने की सलाह दी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन