{"_id":"6969573ab74b6415e50c76c6","slug":"veterans-day-samba-news-c-268-1-akb1001-101622-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: अखनूर में 450 पूर्व सैनिकों और \nवीर नारियों को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: अखनूर में 450 पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को किया सम्मानित
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व सैनिक दिवस पर टांडा क्षेत्र में क्रॉस्ड स्वॉर्ड्स डिवीजन ने की रैली
संवाद न्यूज एजेंसी
अखनूर। 10वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर बुधवार को अखनूर के टांडा क्षेत्र में क्रॉस्ड स्वॉर्ड्स डिवीजन ने रैली का आयोजन किया। इसमें 450 से अधिक पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। रैली स्थल पर विभिन्न सहायता काउंटर स्थापित किए गए जहां पेंशन, दस्तावेजीकरण, चिकित्सा सुविधाओं, पुनर्वास योजनाओं व अन्य कल्याणकारी लाभों से संबंधित जानकारी व त्वरित सहायता दी गई।
वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों व संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने पूर्व सैनिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया। इसमें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श व दवाइयां दी गईं।
अखनूर एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन व नौसेना के पूर्व सैनिक इंजीनियर लखबीर सिंह सोहल ने जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मुख्यालय 10 इन्फैंट्री डिवीजन, डिप्टी जीओसी तथा ब्रिगेड कमांडरों के समक्ष क्षेत्र के पूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याएं रखीं। उन्होंने क्षेत्र में सैनिक भवन के निर्माण तथा शहर से बाहर बाईपास सड़क के निर्माण की मांग की। जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने चेयरमैन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। जीओसी ने कहा कि सैनिकों एवं उनके परिवारों का बलिदान किसी भी प्रकार की क्षतिपूर्ति से परे है। राष्ट्र उनके त्याग और समर्पण के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। रैली का समापन देशभक्ति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अखनूर। 10वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर बुधवार को अखनूर के टांडा क्षेत्र में क्रॉस्ड स्वॉर्ड्स डिवीजन ने रैली का आयोजन किया। इसमें 450 से अधिक पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। रैली स्थल पर विभिन्न सहायता काउंटर स्थापित किए गए जहां पेंशन, दस्तावेजीकरण, चिकित्सा सुविधाओं, पुनर्वास योजनाओं व अन्य कल्याणकारी लाभों से संबंधित जानकारी व त्वरित सहायता दी गई।
वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों व संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने पूर्व सैनिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया। इसमें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श व दवाइयां दी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखनूर एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन व नौसेना के पूर्व सैनिक इंजीनियर लखबीर सिंह सोहल ने जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मुख्यालय 10 इन्फैंट्री डिवीजन, डिप्टी जीओसी तथा ब्रिगेड कमांडरों के समक्ष क्षेत्र के पूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याएं रखीं। उन्होंने क्षेत्र में सैनिक भवन के निर्माण तथा शहर से बाहर बाईपास सड़क के निर्माण की मांग की। जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने चेयरमैन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। जीओसी ने कहा कि सैनिकों एवं उनके परिवारों का बलिदान किसी भी प्रकार की क्षतिपूर्ति से परे है। राष्ट्र उनके त्याग और समर्पण के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। रैली का समापन देशभक्ति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।