सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   A moving bus caught fire in Ranchi, a major tragedy averted

झारखंड में बड़ा हादसा टला: रांची में चलती बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी; चालीस से अधिक यात्री बाल-बाल बचे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sat, 25 Oct 2025 08:59 PM IST
विज्ञापन
सार

रांची-लोहरदगा हाईवे पर शनिवार शाम एक चलती बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट से लगी और स्थानीय लोगों की मदद से बुझा ली गई।

A moving bus caught fire in Ranchi, a major tragedy averted
सांकेतिक फोटो - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रांची में शनिवार शाम एक चलती बस में अचानक आग लग गई, हालांकि गनीमत रही कि बस में सवार 40 से अधिक यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा रांची-लोहरदगा हाईवे पर हुआ जब बस राज्य की राजधानी से चतरा की ओर जा रही थी।


मंदर थाना प्रभारी मनोज कर्माली ने बताया, “बस में करीब 45 यात्री सवार थे। बस जैसे ही मंदर बाजार के पास पहुंची, अचानक उसमें आग लग गई। सौभाग्य से चालक ने समय रहते बस रोक दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


आशंका: आग बैटरी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी
उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ी थोड़ी देर में मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक स्थानीय दुकानदारों ने आग पर काबू पा लिया था। किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और न ही किसी सामान को बड़ा नुकसान हुआ। प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि आग बैटरी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी और बस में रखे रासायनिक पदार्थों के कारण तेजी से फैल गई।

पुलिस अधिकारी का बयान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस को थाने परिसर में खड़ा कर दिया गया है और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। पुलिस ने बताया कि बस मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, खासकर सुरक्षा उपकरणों जैसे फायर एक्सटिंग्विशर की अनुपस्थिति को लेकर सवाल किए जाएंगे।

गौरतलब है कि शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में एक निजी बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई थी, जब बस एक दोपहिया वाहन से टकरा गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed