सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Bihar Election 2025: Grand Alliance's JMM Prepares to Contest Elections Separately Wants 2 Seats Instead of 12

Bihar Election 2025: महागठबंधन के इस दल की चुनाव अलग लड़ने की तैयारी; 12 की जगह दो सीटें नहीं चाहिए JMM को

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/पटना Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 11 Oct 2025 06:37 PM IST
सार

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेएमएम और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद उभर आए हैं। केवल दो सीटें मिलने पर जेएमएम ने असंतोष जताया और 12 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की चेतावनी दी।
 

विज्ञापन
Bihar Election 2025: Grand Alliance's JMM Prepares to Contest Elections Separately Wants 2 Seats Instead of 12
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जेएमएम का फंसा पेंच - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मतभेद उभरने लगे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने केवल दो सीटें दिए जाने पर तीखा एतराज जताया है। पार्टी ने साफ कहा है कि यदि उसे सम्मानजनक सीटें नहीं दी गईं, तो वह 12 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी।

Trending Videos

 
जेएमएम ने महागठबंधन पर जताई नाराजगी
शनिवार को रांची स्थित जेएमएम केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन के घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा को कमजोर न समझें। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया है। झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनाव में हमने राजद को सात सीटें दी थीं, जिनमें से उसने चतरा सीट जीती। इसके बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजद के उस एकमात्र विधायक को पूरे पांच साल मंत्रिमंडल में स्थान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
भट्टाचार्य ने कहा कि अब जब बिहार चुनाव का समय आया है, तो राजद की ओर से जेएमएम को केवल दो सीटें देने का प्रस्ताव किया गया है, जो अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सहयोगियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि जीत केवल सीटों से नहीं, एकजुटता और सम्मान से आती है।
 
‘जरूरत पड़ी तो 12 सीटों पर लड़ेंगे’
भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने बिहार के 12 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि जब हमने राजद को छह सीटें दी थीं तो अब हमारी बारी है, हमें भी 12 सीटें मिलनी चाहिए। हमने उन्हें परोसकर दिया था, अब बारी है कि वे भी उसी आदर से परोसें।

यह भी पढ़ें- Jharkhand: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत, झारखंड से बाहर जाने पर रोक
 
उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बिना महागठबंधन की जीत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने आगे जोड़ा कि हमको भी फॉर्म-1 और फॉर्म-2 भरना आता है। जरूरत पड़ी तो बिहार में भी इसे दोहराने की स्थिति में रहेंगे।
 
‘सम्मानजनक समझौते के बिना नहीं झुकेगा जेएमएम’
भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि पार्टी महागठबंधन में किसी तरह का भ्रम या दरार नहीं चाहती, लेकिन सम्मान और साझेदारी के साथ समझौता न होने पर जेएमएम अपने दम पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार और झारखंड दोनों राज्यों की राजनीतिक परिस्थितियों को चुनौती के रूप में देख रही है।


यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, एक घायल

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed