सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Dhanbad Fire Incident: Jharkhand High court instructs fire safety audit in the entire state

धनबाद अग्निकांड: झारखंड हाईकोर्ट ने घटना का लिया संज्ञान, पूरे राज्य में फायर सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Thu, 02 Feb 2023 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार

झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि हम पूरे राज्य की समयबद्ध अग्नि सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट जमा करेंगे। इस मामले में उपायुक्त धनबाद ने दो समितियों का गठन किया है। एक तो आग लगने के कारणों का पता लगाना है और यह भी जांच करना है कि अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों को पूरा किया गया या नहीं। वहीं, दूसरी समिति भवन को हुए संरचनात्मक नुकसान का पता लगाएगी।

Dhanbad Fire Incident: Jharkhand High court instructs fire safety audit in the entire state
झारखंड हाईकोर्ट - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रौंगटे खड़े कर देने वाले धनबाद अग्निकांड मामले को झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। इसके बाद कोर्ट ने पूरे राज्य में समयबद्ध तरीके से फायर सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने धनबाद अग्निकांड पर भी विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।  

loader
Trending Videos


झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि हम पूरे राज्य की समयबद्ध अग्नि सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट जमा करेंगे। इस मामले में उपायुक्त धनबाद ने दो समितियों का गठन किया है। एक तो आग लगने के कारणों का पता लगाना है और यह भी जांच करना है कि अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों को पूरा किया गया या नहीं। वहीं, दूसरी समिति भवन को हुए संरचनात्मक नुकसान का पता लगाएगी। हम इन रिपोर्टों को अदालत में जमा करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

झारखंड उच्च न्यायालय ने बुधवार को धनबाद अग्निकांड का स्वत: संज्ञान लिया जिसमें 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।

दरअसल, मंगलवार शाम को धनबाद के एक आवासीय अपार्टमेंट आशीर्वाद टावर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 10 महिलाओं, तीन पुरुषों और एक बच्चे सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने इस विनाशकारी आग में जानमाल के नुकसान पर शोक जताया था। साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं, घटना में घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की राशि भी मंजूर की गई थी।  बता दें कि धनबाद में हाल के कुछ दिनों में ही यह आग लगने की दूसरी घटना है। इससे पहले धनबाद के ही एक निजी अस्पताल में आग लगने से डॉक्टर दंपति समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed