{"_id":"6346b72fcce1b725276d197b","slug":"dhanbad-railway-gave-notice-to-hanuman-ji-to-vacate-the-temple","type":"story","status":"publish","title_hn":"धनबाद: रेलवे ने हनुमान जी को थमा दिया मंदिर खाली करने का नोटिस, किरकिरी हुई तो कहा- सुधारेंगे गलती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धनबाद: रेलवे ने हनुमान जी को थमा दिया मंदिर खाली करने का नोटिस, किरकिरी हुई तो कहा- सुधारेंगे गलती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,धनबाद
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 12 Oct 2022 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार
गलती सामने आने के बाद अधिकारियों ने कहा कि ये मानवीय भूल है। नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है। इसमें सुधार किया जाएगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के धनबाद में रेलवे ने हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस थमा दिया जिसके बाद उसकी खूब किरकिरी हो रही है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने मंगलवार शाम को मंदिर के बाहर ये नोटिस लगाया। नोटिस हनुमान जी के नाम से है। इसमें लिखा है, आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर है। यहां अवैध कब्जा किया गया है। नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और जमीन खाली कर दें, नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
मामला धनबाद के बेकारबांध इलाके का है। खटीक बस्ती में रेलवे ने अपनी जमीन खाली कराने के लिए नोटिस चिपकाया है। रेलवे ने ना सिर्फ हनुमान मंदिर बल्कि आसपास की अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को भी हटाने को कहा है। इससे इन लोगों में नाराजगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने कहा कि ये मानवीय भूल है। नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है। इसमें सुधार किया जाएगा। आगे से ऐसी गलती ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। किसी की भावनाओं को आहत करना विभाग का मकसद नहीं था, हमें बस जमीन से अतिक्रमण हटाना था ।
बेकारबांध के खटीक मोहल्ले में 20 सालों से लोग रेलवे की जमीन पर रह रहे हैं। यहां खटीक समुदाय के लोग अधिकतर उत्तर प्रदेश से आए हैं। झुग्गी-झोपड़ी बनाकर वर्षों से पानी फल, मछली, सब्जी बेचने जैसे छोटे कारोबार करते हैं। रेलवे की टीम ने मोहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस चिपका दिया है। सभी घरों की दीवार पर नोटिस चिपकाया गया है। इस इलाके में 300 से ज्यादा परिवार रहते हैं।