Jharkhand: डॉक्टर दंपति की मौत के बाद बेटे ने दर्ज कराई प्राथमिकी, अस्पताल में आग लगाने की कोशिश का लगाया आरोप
कोयला नगरी के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल के स्टोर रूम में शनिवार देर रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई, जिसमें दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई।

विस्तार
धनबाद जिले के अस्पताल में आग लगने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आग लगने से एक डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बेटे ने बैंक मोड़ थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर दंपति विकास हाजरा और प्रेमा हाजरा के बेटे आयुष हाजरा ने धनबाद के बैंक मोड़ थाने में सोमवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में आयुष ने गैर इरादतन हत्या और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के इरादे, साजिश के तहत अस्पताल की इमारत में आग लगाने के प्रयास का आरोप लगाया।
जांच शुरू कर दी गई : पीके सिहं, प्रभारी, बैंक मोड़ थाना
बैंक मोड़ थाने के प्रभारी पीके सिंह ने कहा, "डॉक्टर दंपति के बेटे आयुष की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में शनिवार देर रात दो बजे लगी भीषण आग
कोयला नगरी के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल के स्टोर रूम में शनिवार देर रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई, जिसमें दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई।
घटना में डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की हुई मौत
मृतकों में चिकित्सा प्रतिष्ठान के मालिक डॉ विकास हाजरा (64 वर्षीय), उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा (58 वर्षीय), मालिक का भतीजा सोहन खमारी, घरेलू सहायिका तारा देवी और डॉक्टर के पैतृक गांव का एक ग्रामीण शामिल है। इस घटना में डॉक्टर दंपति के पालतू कुत्ते की भी मौत हो गई।
आयुष ने पूछा- स्टोर रूप को किसने खोला?
एफआईआर में आयुष ने कहा है कि यह जांच का विषय है क्योंकि जिस स्टोर रूम में आग लगी थी, वह बंद था। "वहां कोई नहीं जाता। उस दिन इसे किसने खोला था? उन्होंने कहा कि डॉ. विकास हाजरा के बेडरूम में भी छत पर एक सीढ़ी थी, लेकिन घटना के बाद किसी ने बचाव दल को इसके बारे में सूचित क्यों नहीं किया।
नेपाल से रविवार को धनबाद पहुंची डॉक्टर दंपति की बेटी प्रेरणा हाजरा ने आरोप लगाया कि आग से कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि यह उनके पिता और मां को खत्म करने की साजिश है। आयुष और प्रेरणा दोनों पुडुचेरी और नेपाल में मेडिकल छात्र हैं।