सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   four arrested for assaulting policemen by army personnel over a bottle of water in jharkhand

Crime news: पानी की बोतल के लिए आर्मी के जवानों ने मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Mon, 10 Oct 2022 11:32 PM IST
विज्ञापन
सार

चारों जवानों को बेकाबू होता देख मामले की सूचना पुलिस के सीनियर अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर थाने से भारी पुलिसबल के अलावा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद चारों को कंट्रोल में किया जा सका।

four arrested for assaulting policemen by army personnel over a bottle of water in jharkhand
पुलिस की गिरफ्त में आए मारपीट करने वाले चारों आरोपी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के एक होटल में पानी की बोतल को लेकर आर्मी के जवानों ने होटल में जमकर बवाल किया। यहां होटल के मालिक के साथ अभ्रदता की गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी आर्मी के जवान उलझ गए और उनके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस की गिरफ्त में आए चारों के खिलाफ वाहनों में तोड़फोड़, सरकारी हथियार छीनने का प्रयास करने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों में धनबाद में तैनात एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। 
loader
Trending Videos


पानी की बोतल खरीदने को लेकर होटल में हुआ हाइवोल्टेज ड्रामा
जानकारी के मुताबिक, बोकारो के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बेड़नीमोड़ स्थित लक्ष्मण होटल में पानी का बोतल लेने को लेकर मालिक से चारों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद चारों ने होटल में जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि इन्होंने होटल वालों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि ये सभी पुलिस से भी भिड़ गए और उनके साथ मारपीट की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


चार जवानों को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल बुलाना पड़ा
पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई और मामले की सूचना पुलिस के सीनियर अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर थाने से भारी पुलिसबल के अलावा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद चारों को कंट्रोल में किया जा सका। 

देश और पुलिस सेवा में रहते हुए तोड़ा कानून, कार्रवाई जरुरी
थाना प्रभारी अंकित पांडेय ने बताया कि इन सभी जवानों ने देश सेवा और पुलिस सेवा में रहते हुए अनुशासन को तोड़ा है। कानून सभी के लिए बराबर होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमला करने समेत विभिन्न धाराओं में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed