{"_id":"648f3fde0549e704f30dc673","slug":"jhakhand-two-of-family-killed-in-clash-over-plucking-of-mangoes-2023-06-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: आम तोड़ने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प, एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत; दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: आम तोड़ने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प, एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत; दो आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 18 Jun 2023 11:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में हुई, जब शनिवार रात आम तोड़ने को लेकर दो समूह आपस में भिड़ गए।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के पाकुड़ जिले में आम तोड़ने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Trending Videos
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में हुई, जब शनिवार रात आम तोड़ने को लेकर दो समूह आपस में भिड़ गए। महेशपुर के उप संभागीय पुलिस अधिकारी नवनीत हेम्ब्रम ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि ज्यादातर आरोपी गिरफ्तारी के डर से गांव से भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि दो भाइयों डेविडन मुर्मू और वकील मुर्मू की प्रतिद्वंद्वी समूह के हमले में हत्या कर दी गई। एसडीपीओ ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा, दोषियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।