Jharkhand: गुमला में एसीबी ने लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, फाइलें आगे बढ़ाने के लिए मांग रहा था पैसे
ACB Action: एसीबी अधिकारियों ने बताया कि राजकुमार सहनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

विस्तार
झारखंड में भ्रष्टाचार पर लगाम कसते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखापाल राजकुमार सहनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने सहनी को गुमला जिला मुख्यालय स्थित करम टोली इलाके में उनके आवास से दबोचा।

सूत्रों के मुताबिक, सहनी पर आरोप था कि वे सरकारी योजनाओं से जुड़े कामकाज और भुगतान की फाइलें आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। इस संबंध में सिसई प्रखंड के जन सेवक धनंजय प्रसाद ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय रकम लेते समय सहनी को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान एसीबी की टीम ने पूरे घटनाक्रम को दस्तावेजी और तकनीकी साक्ष्यों के साथ रिकॉर्ड किया। बाद में आरोपी को गुमला एसीबी कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
पढ़ें; 130वें संविधान संशोधन विधेयक के पीछे बड़ा छिपा एजेंडा, मुख्यमंत्री सोरेन ने केंद्र सरकार को घेरा
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि राजकुमार सहनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी दफ्तरों में लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायतें आती रही हैं। एसीबी की इस कार्रवाई से आम जनता में उम्मीद जगी है कि अब भ्रष्टाचार के खिलाफ और कड़े कदम उठाए जाएंगे।