सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand: ACB caught accountant red handed taking bribe in Gumla

Jharkhand: गुमला में एसीबी ने लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, फाइलें आगे बढ़ाने के लिए मांग रहा था पैसे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुमला Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 28 Aug 2025 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार

ACB Action: एसीबी अधिकारियों ने बताया कि राजकुमार सहनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Jharkhand: ACB caught accountant red handed taking bribe in Gumla
एसीबी की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड में भ्रष्टाचार पर लगाम कसते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखापाल राजकुमार सहनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने सहनी को गुमला जिला मुख्यालय स्थित करम टोली इलाके में उनके आवास से दबोचा।

loader
Trending Videos

सूत्रों के मुताबिक, सहनी पर आरोप था कि वे सरकारी योजनाओं से जुड़े कामकाज और भुगतान की फाइलें आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। इस संबंध में सिसई प्रखंड के जन सेवक धनंजय प्रसाद ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय रकम लेते समय सहनी को पकड़ लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

गिरफ्तारी के दौरान एसीबी की टीम ने पूरे घटनाक्रम को दस्तावेजी और तकनीकी साक्ष्यों के साथ रिकॉर्ड किया। बाद में आरोपी को गुमला एसीबी कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है।


पढ़ें; 130वें संविधान संशोधन विधेयक के पीछे बड़ा छिपा एजेंडा, मुख्यमंत्री सोरेन ने केंद्र सरकार को घेरा

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि राजकुमार सहनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी दफ्तरों में लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायतें आती रही हैं। एसीबी की इस कार्रवाई से आम जनता में उम्मीद जगी है कि अब भ्रष्टाचार के खिलाफ और कड़े कदम उठाए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed