सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand: cattle traders murder in latehar

झारखंडः पशु व्यापारियों की हत्या के पीछे 'गौ कथा' का हाथ

टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Mon, 21 Mar 2016 01:23 PM IST
विज्ञापन
Jharkhand: cattle traders murder in latehar
- फोटो : DEMO Pics
विज्ञापन

झारखंड के लातेहर में दो पशु व्यापारियों की नृशंस हत्या के तार गांव में होने वाले गौ कथा के आयोजन से जुड़े माने जा रहे हैं। बताया जाता है कि गौ कथा और गाय के संरक्षण पर चर्चा के लिए झारखंड के लातेहर जिले के बालूमठ गांव में हर साल आयोजन होता है।

Trending Videos


दो दशक से हो रहे इस आयोजन के दौरान गांव में मवेशियों की खरीद फरोख्त में लगे मुस्लिम परिवारों को इस काम को छोड़ने के लिए राजी करने का प्रयास किया जाता था। इसके लिए कई बार उन पर दबाव भी बनाया जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले की जांच के लिए रविवार को गांव पहुंचे कांग्रेस के प्रति‌निधिमंडल के सामने मृतक परिवार के लोगों ने भी इस तरह के आरोप लगाए। प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेस प्रति‌निधिमंडल ने रविवार को 35 साल के मुहम्मद मजलूम और 15 साल के आजाद खान के शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात की। 

मुस्लिम परिवारों पर मवेशियों का धंधा छोड़ने का बनाया जाता था दबाव

Jharkhand: cattle traders murder in latehar
कत्ल

परिजनों से मुलाकात के बाद भगत ने कहा, कोई धर्म गायों की रक्षा के नाम पर किसी के कत्ल की इजाजत नहीं देता। उन्होंने आरोप लगाया कि गायों की रक्षा से जुड़े संगठन के लोगों ने अपने परिवार के लिए रोजी रोटी का सहारा बने दोनों युवकों को खत्म कर दिया, उन्होंने उनके प्रति बिल्कुल भी दया नहीं दिखाई। उन्होंने गौ कथा आयोजन की ओर भी संकेत करते हुए कहा कि इसी से उत्साह में आकर हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया। 

कांग्रेस प्रति‌निधिमंडल के सदस्य शमशेर आलम ने कहा कि यह सारी वारदात पहले से ही सुनियोजित थी। बदमाश लोगों से लूटपाट करते हैं या विरोध करने पर हत्या को भी अंजाम दे देते हैं लेकिन उन्हें निर्दयतापूर्वक मारकर पेड़ पर नहीं लटकाते। 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी रविवार को बालूमठ पहुंचे। उन्होंने भी आरोप लगाया कि गौ रक्षा से जुड़े लोग यहां काफी सक्रिय हैं। गांव वालों ने उन्हें बताया कि पिछले छह महीनों से मवेशियों का व्यापार करने वाले दोनों लोगों को पांच बार धमकियां दी जा चुकी थीं। 

मामले में पकड़े जा चुके हैं पांच आरोपी

Jharkhand: cattle traders murder in latehar
पूछताछ में सामने आया है कि यह हत्या जमीन के झगड़े को लेकर हुई है।

हालांकि पुलिस इस मुद्दे को गौ कथा से जोड़ने से इंकार करती है। लातेहर के एसपी अनूप बिरथरी के अनुसार इस तरह की कोई शिकायत भी नहीं आई है न ही पूर्व में कोई इस तरह की बात सामने आई थी।

बता दें कि झारखंड के लातेहर जिले में दो मुस्लिम पशु व्यापारियों को दो दिन पूर्व पशु पैंठ से लौटते समय मारकर एक पेड़ से टांग दिया गया था। वारदात का आरोप पशु संरक्षण के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं पर लगा था। 

मरने वाले 35 साल के मोहम्मद मजलूम और 15 साल का किशोर आजाद खान आपस में रिश्तेदार थे और दुधारू पशुओं के लेनदेन का काम करते थे। हत्यारों ने बड़ी नृशंसता से उनकी हत्या की, दोनों के हाथ उनकी कमर के पीछे बांध दिए गए और मुंह में कपड़ा ठूस दिया गया। 

मामले में पुलिस ने अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी संदिग्‍ध लोगों की तलाश में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed