{"_id":"68bc18332d1ec284b40e73c4","slug":"jharkhand-crime-boyfriend-murdered-girlfriend-and-threw-her-body-in-canal-accused-arrested-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand Crime: प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव नहर में फेंका, आरोपी गिरफ्तार; शादी से कर दिया था इनकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand Crime: प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव नहर में फेंका, आरोपी गिरफ्तार; शादी से कर दिया था इनकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/पाकुड़
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sat, 06 Sep 2025 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand Crime News: पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतका और आरोपी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। लेकिन जब शादी की बात आई तो युवती ने इंकार कर दिया। इसी नाराजगी में आरोपी ने ये कदम उठाया।

Crime News: घटना की जानकारी देती हुई पुलिस टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पाकुड़ जिले में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महेशपुर थाना क्षेत्र के बुधारपोखर गांव में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा 2 सितंबर को हुआ, जब बुधारपोखर नाले से एक युवती का सड़ी-गली हालत में शव बरामद हुआ। शव की पहचान मुश्किल थी, लेकिन पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को 23 अगस्त को दर्ज एक गुमशुदगी की शिकायत याद आई, जिसमें एक युवती के लापता होने की जानकारी दी गई थी।
पुलिस ने आरोपी को घर से किया गिरफ्तार
तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शव की पहचान उसी गुमशुदा युवती के रूप में की। इसके बाद एसआईटी टीम ने साक्ष्य जुटाकर आरोपी की पहचान की और 5 सितंबर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: शिक्षक दिवस पर सड़कों पर उमड़ा गुस्सा, शिक्षकों ने डीएसई के आदेश की प्रतियां जलाईं; जानें
नहर किनारे बुलाकर हत्या कर दी
पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतका और आरोपी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। लेकिन जब शादी की बात आई तो युवती ने इनकार कर दिया। इसी नाराजगी में आरोपी ने 18 अगस्त की रात उसे नहर किनारे बुलाकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंककर फरार हो गया। करीब 15 दिन बाद शव बरामद होने पर पूरे हत्याकांड का राज खुल सका। पुलिस के अनुसार दोनों महेशपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे और एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: जमीन धंसने से कई मजदूर घायल, कई घर ध्वस्त; मवेशियों की मौत, रेस्क्यू जारी

Trending Videos
पुलिस ने आरोपी को घर से किया गिरफ्तार
तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शव की पहचान उसी गुमशुदा युवती के रूप में की। इसके बाद एसआईटी टीम ने साक्ष्य जुटाकर आरोपी की पहचान की और 5 सितंबर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: शिक्षक दिवस पर सड़कों पर उमड़ा गुस्सा, शिक्षकों ने डीएसई के आदेश की प्रतियां जलाईं; जानें
नहर किनारे बुलाकर हत्या कर दी
पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतका और आरोपी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। लेकिन जब शादी की बात आई तो युवती ने इनकार कर दिया। इसी नाराजगी में आरोपी ने 18 अगस्त की रात उसे नहर किनारे बुलाकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंककर फरार हो गया। करीब 15 दिन बाद शव बरामद होने पर पूरे हत्याकांड का राज खुल सका। पुलिस के अनुसार दोनों महेशपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे और एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: जमीन धंसने से कई मजदूर घायल, कई घर ध्वस्त; मवेशियों की मौत, रेस्क्यू जारी