{"_id":"6547680035398ddbe10ccd74","slug":"jharkhand-dumka-gang-rape-with-tribal-minor-cwc-ask-details-from-police-accused-identified-2023-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: नाबालिग आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, सीडब्लूसी ने लिया संज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: नाबालिग आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, सीडब्लूसी ने लिया संज्ञान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 05 Nov 2023 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार
दुमका के डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि 'घटना सितंबर की है और पीड़िता नाबालिग है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीन आरोपियों की पहचान की गई है।'
नाबालिग से गैंगरेप
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के दुमका में एक नाबालिग आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर बाल आयोग ने संज्ञान लिया है। बाल कल्याण आयोग, दुमका के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया, 'घटना दुमका के मुफ्फसिल पुलिस थाने इलाके की है। मामला दर्ज करने में काफी देरी हुई। बाल कल्याण आयोग ने पीड़िता से बात की है। पीड़िता के बयान के मुताबिक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दुमका में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं और यह चिंता की बात है।'
तीन आरोपियों की हुई पहचान
वहीं दुमका के डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि 'घटना सितंबर की है और पीड़िता नाबालिग है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीन आरोपियों की पहचान की गई है। अन्य की पहचान की जा रही है। पीड़िता को बाल कल्याण आयोग के सामने पेश किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी नाबालिग हैं या नहीं।'
क्या है मामला
खबर के अनुसार, बीती 25 सितंबर 2023 को 11 युवकों ने मिलकर पीड़ित आदिवासी नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। घटना के अगले दिन पीड़िता होश आने पर जैसे-तैसे अपने घर पहुंची। अब घटना के 40 दिनों बाद पीड़िता के परिजनों ने मुफस्सिल थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह 25 सितंबर 2023 को सीएसपी केंद्र से छात्रवृत्ति निकालने दुमका गई थी। जब वह अपने घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार चार आरोपियों ने उसे जबरन बाइक पर बिठाया और एक निर्माणाधीन मकान के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को भी वहां बुला लिया। इस तरह कुल 11 आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
Trending Videos
तीन आरोपियों की हुई पहचान
वहीं दुमका के डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि 'घटना सितंबर की है और पीड़िता नाबालिग है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीन आरोपियों की पहचान की गई है। अन्य की पहचान की जा रही है। पीड़िता को बाल कल्याण आयोग के सामने पेश किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी नाबालिग हैं या नहीं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Jharkhand: On the gang rape case with a minor girl in the Muffasil area, CWC Chairperson Dumka Amrendra Kumar Yadav says, "It is the incident of the Dumka Muffasil Police station...It has taken a long time to register the case...The girl has also given her statements to… pic.twitter.com/g6mN0M8p1f
— ANI (@ANI) November 5, 2023
क्या है मामला
खबर के अनुसार, बीती 25 सितंबर 2023 को 11 युवकों ने मिलकर पीड़ित आदिवासी नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। घटना के अगले दिन पीड़िता होश आने पर जैसे-तैसे अपने घर पहुंची। अब घटना के 40 दिनों बाद पीड़िता के परिजनों ने मुफस्सिल थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह 25 सितंबर 2023 को सीएसपी केंद्र से छात्रवृत्ति निकालने दुमका गई थी। जब वह अपने घर लौट रही थी तो दो बाइक सवार चार आरोपियों ने उसे जबरन बाइक पर बिठाया और एक निर्माणाधीन मकान के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को भी वहां बुला लिया। इस तरह कुल 11 आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।