{"_id":"6552d612accb5938ab0cafb5","slug":"jharkhand-many-people-trapped-in-fire-in-shops-in-dhanbad-three-people-died-a-four-year-old-girl-got-burnt-2023-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: धनबाद में दुकानों में आग की चपेट में कई लोग; तीन की मौत, चार साल की एक बच्ची भी झुलसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: धनबाद में दुकानों में आग की चपेट में कई लोग; तीन की मौत, चार साल की एक बच्ची भी झुलसी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 14 Nov 2023 07:36 AM IST
सार
पुलिस के मुताबिक, जेवर पट्टी की एक दुकान आग लग गई। दुकान एक मकान में सबसे नीचे थी। देखते ही देखते आग पूरे मकान में फैल गई। घटना के वक्त मकान में छह लोग मौजूद थे।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि दुकान में आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में दो महिलाएं और एक चार साल की एक बच्ची शामिल है। एक डेढ़ महीने की बच्ची के झुलसने की भी खबर है। सभी एक परिवार के हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार स्थित जेवर पट्टी की है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, जेवर पट्टी की एक दुकान आग लग गई। दुकान एक मकान में सबसे नीचे थी। देखते ही देखते आग पूरे मकान में फैल गई। घटना के वक्त मकान में छह लोग मौजूद थे। हादसे की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई। मकान के ऊपर मौजूद परिवार के लोगों ने सड़क से ऊपर बालकनी में सीढ़ी लगाकर निकलने की कोशिश की। सीढ़ी की मदद से कुछ लोग मकान के अंदर पहुंचे और तीन लोगों को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, दुकान के मालिक की पहचान सुभाष गुप्ता के रूप में हुई है। हादसे के बाद सुभाष की 65 वर्षीय मां उमा देवी, पत्नी सुमन गुप्ता, चार साल की बेटी मौली, डेढ़ साल के बेटे शिवान्स, बहन प्रियंका गुप्ता (30), और भाई सुमित गुप्ता को बाहर निकाला गया। इलाज के दौरान सुभाष की मां, बेटी और बहन की मौत हो गई। सुमन, सुमित और शिवांश का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के दौरान सुभाष और उनके पिता अशोक घर पर नहीं थे।