सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   jharkhand monsoon 2025 heavy rain flood damage displacement

Jharkhand: मानसून ने ढाया कहर,साहिबगंज में 20,000 लोग विस्थापित, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा में भारी नुकसान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 09 Oct 2025 11:37 AM IST
सार

झारखंड में इस साल जून से सितंबर के बीच दशक की सबसे भारी मानसून बारिश दर्ज की गई। राज्य में भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन और मकान ध्वस्त होने से 458 लोगों की मौत हुई, हजारों घर क्षतिग्रस्त हुए और 2,390 हेक्टेयर फसलें बर्बाद हुईं।

विज्ञापन
jharkhand monsoon 2025 heavy rain flood damage displacement
(प्रतीकात्मक फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड ने इस साल दशक की सबसे भयंकर मानसून देखी, जिसने राज्य में व्यापक तबाही मचाई। जून से सितंबर के बीच भारी बारिश और इससे जुड़ी आपदाओं में कम से कम 458 लोगों की जान चली गई, हजारों घर क्षतिग्रस्त हुए और खेत बर्बाद हो गए, सरकारी आंकड़े बताते हैं।
Trending Videos


राज्य के विभिन्न विभागों से संकलित आंकड़ों के अनुसार, 186 लोग बिजली की चपेट में आकर मारे गए, जबकि 178 लोग बारिश से जुड़े हादसों में डूब गए। बाढ़, भूस्खलन और मकान ध्वस्त होने की घटनाओं ने शेष मौतों की संख्या पूरी की। इस दौरान 467 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए और 8,000 से अधिक घरों को आंशिक नुकसान हुआ। 2,390 हेक्टेयर में फसलें बर्बाद हो गईं, खासकर रांची, गुमला, लोहदगा और सिमडेगा जिलों में।
विज्ञापन
विज्ञापन


साहिबगंज में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से लगभग 20,000 लोग विस्थापित हुए। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने पीटीआई से बताया, "इस साल झारखंड में 1 जून से 30 सितंबर के बीच 1,199.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 18 प्रतिशत अधिक है। यह राज्य में पिछले दशक की सबसे अधिक बारिश है। पिछले तुलनीय आंकड़े 2016 में 1,101.8 मिमी थे।"

अभिषेक आनंद ने रिकॉर्ड बारिश के लिए जलवायु परिवर्तन और बंगाल की खाड़ी में बढ़ते समुद्री सतही तापमान को जिम्मेदार बताया, जिसके कारण झारखंड की ओर बार-बार निम्न दाब का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा, "इस मौसम में बंगाल की खाड़ी असामान्य रूप से सक्रिय रही, जिससे पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में बार-बार भारी वर्षा हुई।"

पढे़ं;  गिरिडीह में डीआईजी और डीसी के समक्ष दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दी गई बधाई

जिलों में सबसे अधिक बारिश ईस्ट सिंहभूम में 1,669.5 मिमी दर्ज की गई, उसके बाद सरायकेला-खरसावां (1,526.3 मिमी) और रांची (1,550.2 मिमी) रहा, जहां सामान्य से 50 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई। आईएमडी ने दीवाली और छठ पूजा के आसपास "गुलाबी सर्दी" या हल्की सर्दी की भविष्यवाणी की है, उसके बाद मौसम में संभावित तीव्र सर्दी पड़ सकती है। आनंद ने बताया, "सर्दी की तीव्रता वैश्विक कारकों जैसे ला नीना, वायु धाराओं में बदलाव और हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी पर निर्भर करेगी।"

हालांकि अब बारिश की गतिविधि धीरे-धीरे कम हो रही है, आईएमडी ने कुछ क्षेत्रों में 12 अक्टूबर तक मध्यम बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई है। उसके बाद मानसून पूरी तरह से समाप्त होने के साथ सूखा मौसम बने रहने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed