सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand News: All successful candidates will get appointment letter by 30 September

खुशखबरी: 30 सितंबर तक सभी सफल अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, हेमंत सरकार ने तय किया लक्ष्य

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 16 Sep 2025 11:50 AM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand: जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित नामों की सूची को शीघ्र अंतिम रूप दें और अभ्यर्थियों को बुलाकर नियुक्ति पत्र सौंपें। विभाग का कहना है कि पारदर्शिता और समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में समान रूप से यह कार्य किया जा रहा है।

Jharkhand News: All successful candidates will get appointment letter by 30 September
हेमंत सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशिक्षित सहायक आचार्य के सभी सफल घोषित अभ्यर्थियों को 30 सितंबर से पूर्व नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। कुल 4333 अभ्यर्थियों में से अब तक सीमित संख्या को ही नियुक्ति पत्र सौंपा गया है, जबकि शेष 4120 से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सरकार का प्रयास है कि आगामी दशहरा त्योहार से पूर्व सभी सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिल जाए, ताकि वे अपने परिवारों के साथ खुशियां बांट सकें और नई जिम्मेदारी की शुरुआत कर सकें।

loader
Trending Videos


शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विभागीय स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित नामों की सूची को शीघ्र अंतिम रूप दें और अभ्यर्थियों को बुलाकर नियुक्ति पत्र सौंपें। विभाग का कहना है कि पारदर्शिता और समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में समान रूप से यह कार्य किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: धनबाद जेल में कैदी एचआईवी पॉजिटिव, हाईकोर्ट सख्त; अधिकारियों को किया तलब

राज्य सरकार का मानना है कि लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों को अब राहत देने का समय आ गया है। सरकार की मंशा है कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही नव नियुक्त सहायक आचार्य स्कूलों में योगदान दे सकें। इससे शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और रिक्त पदों की समस्या काफी हद तक दूर होगी। अभ्यर्थियों में भी इस घोषणा से उत्साह का माहौल है। उनका कहना है कि दशहरा से पहले नियुक्ति पत्र मिलना उनके लिए किसी त्योहारी तोहफे से कम नहीं होगा। इस कार्यक्रम के बाद सीएम शाम चार बजे खूंटी जाएंगे,जहां वे विधिज्ञ भवन का शिलान्यास करेंगे। उनके साथ झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान सहित कई अतिथि रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed