Jharkhand News: धनबाद जेल में कैदी एचआईवी पॉजिटिव, हाईकोर्ट सख्त; अधिकारियों को किया तलब
Jharkhand: हाईकोर्ट ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए गृह सचिव, जेल अधीक्षक, चिकित्सा पदाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है। अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि जेलों में स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा स्थिति क्या है।

विस्तार
झारखंड में जेल व्यवस्थाओं और कैदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। धनबाद मंडल कारा में बंद एक सजायाफ्ता कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई। यह कैदी 27 जून से जेल में बंद है।

मामला झारखंड हाईकोर्ट की जानकारी में आने के बाद अदालत ने इसे बेहद गंभीर मानते हुए कहा कि जेलों में कैदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा न केवल उनकी बल्कि अन्य कैदियों और जेलकर्मियों की जिंदगी से भी जुड़ी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एचआईवी जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए जेलों में ठोस व्यवस्था होनी चाहिए।
पढ़ें: खिड़की तोड़ घुसे बदमाश, बेटी की गला रेतकर हत्या, मां के साथ भी मारपीट; मुजफ्फरपुर में हैवानियत
हाईकोर्ट ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए गृह सचिव, जेल अधीक्षक, चिकित्सा पदाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है। अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि जेलों में स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा स्थिति क्या है और ऐसी बीमारियों से निपटने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि जेलों में नियमित स्वास्थ्य जांच, परामर्श और संक्रमित कैदियों के लिए अलग चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी। उस दिन संबंधित अधिकारी अदालत में पेश होकर विस्तृत जवाब देंगे।