सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand News Palamu Police busted the active extortion network of gangster Prince Khan and arrested two shoo

यहां साजिश फेल: गैंगस्टर प्रिंस खान के रंगदारी नेटवर्क का भंडाफोड़, पलामू में हथियार के साथ दो शूटर गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Fri, 26 Dec 2025 06:42 PM IST
विज्ञापन
सार

रांची में पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के रंगदारी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो शूटरों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई।

Jharkhand News Palamu Police busted the active extortion network of gangster Prince Khan and arrested two shoo
पलामू पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड मेंं पलामू पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के सक्रिय रंगदारी नेटवर्क का खुलासा करते हुए दो शूटरों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शहर थाना क्षेत्र के पंचमुहान चौक स्थित ‘गोल्ड हाउस’ नामक आभूषण दुकान से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग और दहशत फैलाने की साजिश को नाकाम करने में अहम साबित हुई।

Trending Videos

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी नगर निगम के निर्माणाधीन भवन में छिपकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार और गोलियां बरामद हुईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के संपर्क में थे
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के संपर्क में थे और उसी के निर्देश पर ‘गोल्ड हाउस’ दुकान से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की योजना बना रहे थे। रंगदारी न मिलने की स्थिति में दुकान के पास फायरिंग कर बाजार में दहशत फैलाने की साजिश भी रची गई थी। आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि इस काम के लिए उन्हें गैंगस्टर की ओर से पैसे भेजे गए थे।


ये भी पढ़ें- Jharkhand: हजारीबाग में पीएम आवास में रिश्वतखोरी, एसीबी ने पंचायत सचिव को दबोचा

बड़ी आपराधिक घटना टल गई
पूछताछ में यह खुलासा भी हुआ कि गिरोह की योजना आगे चतरा और हंटरगंज इलाके में भी फायरिंग कर भय का माहौल बनाने की थी। पुलिस की सतर्कता और समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई।

इस सफलता के बाद इलाके के व्यापारियों और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed