{"_id":"68b478f6399ad1c530046443","slug":"jharkhand-ranchi-news-two-youths-drowned-while-bathing-in-patam-datam-waterfall-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News : पातम-डाटम जलप्रपात में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत, एक का शव बरामद; पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News : पातम-डाटम जलप्रपात में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत, एक का शव बरामद; पसरा मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 31 Aug 2025 10:01 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand News: पातम-डाटम जलप्रपात से आए दिन हादसे की खबर आ रही है। फिर लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां नहाने से नहीं मान रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पातम-डाटम जलप्रपात में नहाने आए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है।

डूबने से दो युवकों की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के लातेहार जिले स्थित प्रसिद्ध पातम-डाटम जलप्रपात में रविवार को नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतकों की पहचान शनि कुमार (20 वर्ष) और नितीश कुमार (20 वर्ष), दोनों निवासी पलामू रजवाडीह, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जलप्रपात पहुंचे थे। नहाने के दौरान शनि पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए नितीश भी पानी में कूद गया, लेकिन वह भी डूब गया।
ये भी पढ़ें- Lucknow Firecracker Factory Explosion: लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में धमाका, दहला पूरा इलाका
दूसरे का शव अभी तक नहीं मिल सका
दोस्तों ने काफी मशक्कत के बाद एक युवक का शव बाहर निकाला, जबकि दूसरे का शव अभी तक नहीं मिल सका है। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जा रहा है कि शनि के पिता इंदु राम झारखंड पुलिस में पदस्थापित हैं।
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बारिश का रेड अलर्ट: कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; मनाली नहीं जा सके CM; चंबा में फंसे 1500 यात्री

Trending Videos
ये भी पढ़ें- Lucknow Firecracker Factory Explosion: लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में धमाका, दहला पूरा इलाका
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे का शव अभी तक नहीं मिल सका
दोस्तों ने काफी मशक्कत के बाद एक युवक का शव बाहर निकाला, जबकि दूसरे का शव अभी तक नहीं मिल सका है। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जा रहा है कि शनि के पिता इंदु राम झारखंड पुलिस में पदस्थापित हैं।
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बारिश का रेड अलर्ट: कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; मनाली नहीं जा सके CM; चंबा में फंसे 1500 यात्री