सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand: Statue unveiled at Binod Bihari Mahato Koylanchal University

Jharkhand: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में प्रतिमा अनावरण, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया नमन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धनबाद Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 20 May 2025 07:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand: मुख्यमंत्री ने कहा कि धनबाद में इस विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य यही था कि यहां के विद्यार्थियों को अपने घर के पास ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिले। आज यह सपना साकार होता दिख रहा है और यह विश्वविद्यालय राज्य की शान बन चुका है।

Jharkhand: Statue unveiled at Binod Bihari Mahato Koylanchal University
सीएम हेमंत सोरेन व राज्यपाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद में झारखंड के महान नेता और आंदोलनकारी बिनोद बिहारी महतो जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर राज्यपाल  संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद थे। दोनों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिनोद बिहारी महतो जी के नाम पर बना यह विश्वविद्यालय कम समय में ही शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में विश्वविद्यालय लगातार काम कर रहा है।

loader
Trending Videos

झारखंड आंदोलन की धरती पर शहीदों को सम्मान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य आंदोलन की देन है और यहां के कोने-कोने में हमारे शहीदों और आंदोलनकारियों की गहरी छाप है। यही वजह है कि राज्य सरकार उनकी स्मृति को जीवंत रखने के लिए कई संस्थानों, सड़कों, चौक-चौराहों और इलाकों का नामकरण शहीदों के नाम पर कर रही है। विश्वविद्यालय का नाम भी इसी सोच का हिस्सा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के सकारात्मक नतीजे
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। खासकर गरीब और सीमित संसाधनों वाले बच्चों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इसका नतीजा यह है कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के कई विद्यार्थियों ने इस साल बोर्ड परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर कोने तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे, ताकि बच्चे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक सुधार जारी है।


पढ़ें: निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, जानें    

विश्वविद्यालय बन रहा है राज्य की शान
मुख्यमंत्री ने कहा कि धनबाद में इस विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य यही था कि यहां के विद्यार्थियों को अपने घर के पास ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिले। आज यह सपना साकार होता दिख रहा है और यह विश्वविद्यालय राज्य की शान बन चुका है।

समारोह में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में मंत्री सुदिव्य कुमार, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, अरूप चटर्जी, चंद्रदेव महतो, राज सिन्हा, उमाकांत रजक, जयमंगल सिंह, शत्रुघ्न महतो और जयराम महतो सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. के. सिंह, जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed