सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Under Construction Bridge Collapses in Jharkhand Dhanbad 4 People Died, Rescue Operation Continues

Jharkhand: धनबाद में रेलवे स्टेशन के पास एक अंडरपास निर्माण स्थल पर हुआ भूस्खलन, चार मजदूरों की मौत

एएनआई, धनबाद। Published by: देव कश्यप Updated Wed, 13 Jul 2022 06:48 AM IST
सार

नबलियापुर क्षेत्र के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के पश्चिम केविन सिंदरी रेलवे लाइन के पास रेल अंडरपास कार्य के दौरान रात लगभग आठ बजे मिट्टी का मलबा ऊपर से गिरने से चार मजदूर दब गए। घटना के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। 

विज्ञापन
Under Construction Bridge Collapses in Jharkhand Dhanbad 4 People Died, Rescue Operation Continues
प्रधानखंता रेलवे स्टेशन। - फोटो : Indiarailinfo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के धनबाद जिले में भूस्खलन की वजह से मंगलवार रात चार लोगों की मौत हो गई। धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने यह जानकारी दी है। एसएसपी धनबाद ने बताया कि "धनबाद में प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के पास एक अंडरपास निर्माण स्थल पर हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई।"

Trending Videos


नबलियापुर क्षेत्र के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के पश्चिम केविन सिंदरी रेलवे लाइन के पास रेल अंडरपास कार्य के दौरान रात लगभग आठ बजे मिट्टी का मलबा ऊपर से गिरने से चार मजदूर दब गए। घटना के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। रात देर रात तक मलबे में दबे मजदूरों के शवों को नहीं निकाला जा सका।  
विज्ञापन
विज्ञापन


मिट्टी में दबने वाले मजदूरों की पहचान 45 वर्षीय निरंजन महतो, 40 वर्षीय पप्पू कुमार महतो, 30 वर्षीय विक्रम कुमार महतो और 25 वर्षीय सौरभ कुमार धीवर के रूप में हुई है। कार्य के दौरान रेलवे का कोई अधिकारी मौके पर नहीं था। बलियापुर थाना को सूचना दिए जाने के बाद भी 10 बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे लोगों में काफी आक्रोश है।

घटना के बाद काम करा रहे ठेकेदार के कर्मचारी मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि रेलवे अंडरपास का काम यहां कई दिनों से ठेकेदार की ओर से कराया जा रहा था। मंगलवार की रात भी कई मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से मिट्टी का काफी मलबा नीचे गिरा और काम कर रहे चार मजदूर दब गए। कुछ लोगों का कहना है कि मिट्टी के मलबे में और मजदूर दबे हैं। इन्हें निकालने के लिए देर रात तक संबंधित अधिकारी या कर्मी नहीं पहुंचे। 

कुछ ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द करना पड़ा
पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के धनबाद डिवीजन के पीआरओ ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काफी हंगामा किया और रेलवे लाइन पर धरने पर बैठ गए, जिसकी वजह से रात में कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/रद्द करना पड़ा। लेकिन बुधवार सुबह तक रेलवे लाइन क्लियर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मार्ग (प्रधानखंता-धनबाद-गया मार्ग) पर सुबह 5:25 बजे ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल की गईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed