आतंकी हमले का लिंक धनबाद तक पहुंचा: वासेपुर में ATS ने की छापेमारी, चार लोगों को लिया हिरासत में
ATS Raid in Wasseypur: कश्मीर में हुए आतंकी हमले से देश को गंभीर चोट पहुंची है। केंद्र सरकार पर दबाव है, पाकिस्तान और आतंकवादियों पर कड़ी कारवाई की जाए। इसी बीच झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर आई है। सूचना के अनुसार, ATS टीम वासेपुर के शमशेर नगर में छापेमारी की, जहां से चार लोगों को हिरासत में लिया।

विस्तार
पाकिस्तान द्वारा साजिश रचकर जिस प्रकार से कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के जरिए निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया और बेहरमी से उनकी हत्या कर दी गई। इस आतंकी हमले से देश एकजुट हो चुका है। आक्रोश प्रदर्शन जारी है, लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम पर मंत्री सुदीव्य के विवादित बोल; धर्म परिवर्तन-बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ पूर्व CM का अभियान
दरअसल झारखंड के धनबाद में आज ATS द्वारा छापेमारी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर से कुछ धार्मिक किताबें, स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं।

जिहादी विचारधारा फैलाने और देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगा है। छापेमारी के दौरान जिन चार लोगों को पकड़ा गया है, वो आयान जावेद, शबनम, यूसुफ और कौशर हैं। आरोप है कि यह लोग जिहादी विचारधारा को फैलाने का प्रयास कर रहे थे। साथ ही साथ आतंकवादी हमले में भी इनका योगदान माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले का विरोध व्यापारियों ने कुछ अनोखे ढंग से किया, देखें तस्वीरें